भारतीय जानता पार्टी किस नाम पर लगायेगी मुहर कौन होगा प्रत्याशी
(*स्वप्निल तिवारी*) बसना – महासमुंद ज़िले की सबसे हाई प्रोफ़ाइल सीट बसना विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी किस पर जतायेगी भरोसा किस नाम पर लगेगी मुहर। विगत दिनों भाजपा द्वारा प्रत्याशियों की सूची में महासमुंद ज़िले के सराईपाली विधानसभा से भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया व खल्लारी विधानसभा से जिला पंचायत सदस्य अलका चंद्राकर को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से बसना विधानसभा मे राजनैतिक सरगर्मियाँ तेज़ हो गई है बसना विधानसभा में भाजपा के दावेदारों की तो लंबी क़तार लगी हुई है विगत दिनों जिला कार्यलय में परवेक्षक के रूप पहुँचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के समक्ष दावेदारों ने अपना बायोडाटा सौपा था। बसना विधानसभा में कुल लगभग 2 लाख 15 हजार मतदाता है विधानसभा के सामाजिक समीकरण में सबसे अधिक मतदाता आदिवासी समाज से आते है जिनकी संख्या 65 हजार है वही कोलता समाज के मतदाताओ की संख्या 40 हजार है व अघरिया समाज के लगभग 30 हजार मतदाता है। भाजपा ने पूर्व में कोलता समाज से डा त्रिविक्रम भोई व अघरिया समाज से भाजपा ज़िला अध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी को प्रत्याशी बनाया था तो भाजपा को जीत मिली थी हालाकी पिछली बार भाजपा के प्रत्याशी को लम्बी हार का सामना करना पड़ा था।अब देखना ये है कि भाजपा इस बार भी कोलता या अघरिया समाज पर दाव खेलती है या अन्य किसी समाज समाज के दावेदार पर विश्वास जताती है। मुख्य रूप से ये भाजपा नेता कर रहे है दावेदारी वर्तमान जिला अध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी .पूर्व क्रेडा अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा .पूर्व बसना नगर पंचायत अध्यक्ष संपत अग्रवाल.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा कीर्तन साहू .पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल . पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदीश प्राधान जिला पंचायत सदस्य हेमकुमारी प्रेमलाल नायक. भाजपा नेता डा एन के अग्रवाल. पूर्व जनपद अध्यक्ष सतपाल छाबड़ा. साँकरा मंडल अध्यक्ष कृष्णकुमार साहू सराईपाली के नगर पंचायत अध्यक्ष मिलो पटेल पूर्व मंडी अध्यक्ष अखिलेश भोई पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जुगल किशोर प्राधान महिला मोर्चा पीरदा मंडल अध्यक्ष बसंती प्रधान व उनके समर्थक अपनी दावेदारी ठोकते नज़र आते है सभी दावेदार व उनके समर्थक अपने अपने नामों पर दावा करते नज़र आ रहे है वर्तमान ज़िला अध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी को पूर्व में विधायक संसदीय सचिव ज़िला पंचायत सदस्य भाजपा प्रदेश मंत्री जैसे महत्वपूर्व पदो पर कार्य करने का अनुभव रहा है ।पूर्व क्रेडा अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा को भी सत्ता व संगठन का लंबा अनुभव है पूर्व में केबिनेट मंत्री किसान आयोग के उपाध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व शिक्षा संस्कृति प्रकोष्ठ व सर्व उड़िया समाज के प्रदेश अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदो पर कार्यरत है।भाजपा नेता डा संपत अग्रवाल को पिछले चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 50 हजार वोट मिले थे पूर्व में नगर पंचायत बसना के अध्यक्ष भी रह चुके है । डा कीर्तन साहू वर्तमान में छत्तीसगढ़ कॉलेज में राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक है संघ में इनकी अच्छी पैठ मानी जाती है ये पूर्व में एबीवीपी के प्रदेश अध्यक्ष रास्ट्रीय कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य प्रांत प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण पदो पर कार्य करने का अनुभव है । जगदीश प्रधान कोलता समाज में अच्छी पैठ मानी जाती पुर्व में भाजपा के मण्डल अध्यक्ष रह चुके है व वर्तमान में भाजपा के ज़िला कार्यकारिणी सदस्य भी है । हेमकुमारी प्रेमलाल नायक वर्तमान में ज़िला पंचायत सदस्य है पुर्व में जनपद सदस्य व भाजपा ज़िला कार्यकारिणी कि सदस्य भी है इनके पति प्रेमलाल नायक अघरिया समाज में अच्छी पैठ रखती है जो वर्तमान में सरपंच व ज़िला सहकारी समिति आरंगी के अध्यक्ष व पिछड़ा वर्ग मोर्चा के ज़िला उपाध्यक्ष भी है। अब देखने वाली बात ये है कि क्या बसना विधानसभा मे जातिगत समीकरण के हिसाब से टिकट मिलेगी या पार्टी के सर्वे के हिसाब से टिकट मिलेगी या फिर जानता के बीच सक्रियता के आधार पर प्रत्याशी घोषित होगा।सभी दावेदारो के समर्थक अपनी टिकट व जीत दोनों के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे है।