बिलासपुर

अवैध खनन के चक्कर में एक और मासूम की हुई डूब कर मौत

Share this

अवैध खनन के चक्कर में एक और मासूम की हुई डूब कर मौत

सुधीर तिवारी

बिलासपुर ।सिविल लाइन क्षेत्र के तालापारा तैयबा चौक के समीप रहने वाला मोहम्मद सलीम के 11 वर्षीय बेटा मोहम्मद अयान अंबेडकर स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र था। आज सुबह वह स्कूल नहीं गया था। बल्कि वह अपने एक साथी  के साथ घूमते हुए प्रताप चौक के नजदीक अरपा नदी पहुंच गया। यहां नदी में दोनों बच्चे नहा रहे थे। नहाते वक्त अयान को बहता हुआ नारियल दिखा जिसे लेने के लिए वह नदी और आगे चला गया, इन दोनों नदी में में तेज बहाव हैं, आगे जाने के बाद अचानक अवैध खनन के लिए खोदे गए हुए गहरे  गड्ढे में वह डूब गया, जिसके बाद वह गहराई में डूब गया। उसके दोस्त ने इसके बाद आस पास मौजूद लोगों को इसकी जानकारी दी।एक घंटे की मशक्कत के बाद मिला छात्र इस दौरान वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने बच्चे की तलाश शुरू की। लेकिन, बालक नहीं मिला। नदी में बहाव तेज होने के कारण उसके दूर बहने की आशंका से लोग रिवर व्यू तक उसकी खोजबीन करते रहे। इस बीच अयान के परिजन भी वहां पहुंच गए। उन्हें उसके दोस्त ने बताया कि वो कहां पर नहा रहे थे। तब तक वहां एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई। दोबारा उसी जगह पर बच्चे की तलाश की गई. तब जाकर अयान गहराई में मिला।

अयान बेहोश था और उसके पेट में पानी भर गया था। उसकी सांसे हल्की चल रही थी। लिहाजा, उसे तत्काल सिम्स पहुंचाया गया, जहां कुछ देर तक इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लए बोला, तो परिजन भड़क गए और पीएम नहीं कराने के लिए अड़े रहे। बाद में पुलिस की समझाईश के बाद मामला शांत हुआ और परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *