नागार्जुन बौद्ध विहार मे बौद्ध उपासको के द्वारा उत्साह पुर्वक मनाया स्वतंत्रता दिवस
कमलेश लव्हात्रे ब्यूरो चीफ
बिलासपुर ।आज आज़ादी के इस पर्व को नागार्जुन बौद्ध विहार “पाठशाला” के छात्रो और रोज़ाना वंदना में अपनी सहभागिता देने वाले बौद्ध उपासको के द्वारा उत्साह पुर्वक मनाया गया
कार्यक्रम की शुरुआत बुद्ध वंदना से की गई जिसके बाद सभी उपासको और छात्रो ने सामुहिक रूप से राष्ट्रगान का वाचन किया
और उसके बाद उन सभी स्वतंत्रता सेनानीयों व महामानवो के छायाचित्र पर सभी बौद्ध उपासको के द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया गया और इस तरह कार्यक्रम की शुरूआत की गई
इसी के साथ ही आजादी के महत्व और संघर्षों पर वंदना ताई, हरीश वाहने जी, सुखनंदन मेश्राम जी ने बच्चो को मार्गदर्शित किया
कार्यक्रम में बच्चो के द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किया
कार्यक्रम का संचालन रितेश सोनवानी ने किया
इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यही रही की
इसकार्यक्रम की पुरी जिम्मेदारी छात्रो ने ली और उन्ही के द्वारा इस पुरे कार्यक्रम को संचालित किया
जिसे देख कर बहुत गर्व की अनुभूति हुई