कुसमी

शक्ति सुपर सी के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की बेटियां ने फहराया तिरंगा

Share this

शक्ति सुपर सी के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की बेटियां ने फहराया तिरंगा “

कुसमी(फिरदौस आलम) शक्ति सुपर सी कार्यक्रम के तहत जिला बलरामपुर सामरी विधानसभा और रामानुजगंज विधानसभा स्तर पर महिलाओं ने विधायक कार्यालय में, पंचायत क्षेत्र में और नगर में ध्वजारोहण किया और अपने हक और हिस्सेदारी की बुनियाद लेकर ये संकल्प लिया की हमारे नेता राहुल गांधी जी ने 33% महिलाओं के लिए जो आरक्षण सुनिश्चित किया है उसके लिए हम ज्यादा से ज्यादा * शक्ति सुपर सी* में जोड़ने को का प्रयास करेगी और इस क्लब के माध्यम से यह सुनिश्चित करेगी की जिस भी क्षेत्र में महिलाएं भविष्य में आगे बढ़ना चाहे उसमे उनकी मदद कर सशक्त कर सके।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम, जनपद पंचायत अध्यक्ष हुमंत सिंह , पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष अरुण गुप्ता ,असंगठित मजदूर कामगार जिला अध्यक्ष अरविंद तिवारी , युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मुजस्सम नज़र , प्रदेश महासचिव पूर्णिमा सेमरिया, मंडी अध्यक्ष बालेश्वर राम , पीसीसी सदस्य सोनू अली, नगर पंचायत एल्डरमैन जवाहर लकड़ा , वार्ड पार्षद वाहिद अली , पूर्व पार्षद धीरजन लकड़ा, कांग्रेस कार्यकर्ता विजय गुप्ता,कुंदन गुप्ता, छोटेलाल गुप्ता, नजीर अंसारी , विक्रम गुप्ता, जुनेद इराकी,”शक्ति सुपर सी” महीला से नगर पालिका पालिका परिषद अध्यक्ष सुंदरमनी मिंज, संतोषी सिंह, जैनब सिंदक्की, ललिता गुप्ता, रीना कुजूर, लवली सिंह,अंजना कुजूर, सरोज भगत, आरती टोप्पो, ईश्वरी सिंह, किरन, खुशबू, आरती खलखो, जसिंता लकड़ा, अर्चना नायक, उमावती तिग्गा, सुष्मिता तिग्गा, जानकी लकडा, निधि बुनकर, दीपिका बुनकर, नीतू यादव, रजनी भगत, विद्यावती बुनकर, सालों कुजूर, शीला बुनकर, कांता पैकरा, राधिका भगत, आशा कुजूर, विंदेश्वरी, देवमुनि बड़ाईक, तुलसी बाई, युवा कांग्रेस से मिथलेश गुप्ता, संदीप निकुंज, सुनील सेन, विवेक गुप्ता, ओम प्रकाश विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।

फोटो संलग्न

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *