प्रांतीय वॉच

NGO ने 70 स्कूली छात्राओं को नेवरा थाना का कराया शैक्षणिक भ्रमण, विद्यार्थियों ने जानी पुलिस की कार्यप्रणाली

Share this

 नेवरा। Educational Tour : राजधानी से लगे तिल्दा नेवरा के रूम टू रीड एनजीओ ने ग्राम पंचायत सरोरा के हायर सेकेंडरी स्कूल के 70 छात्राओं को नेवरा थाना का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।

थाना प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि तिल्दा थाना क्षेत्र का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरोरा से स्कूली छात्राओं को थाना भ्रमण के लिए आये थे सभी छात्राए 12th की पढ़ाई कर रही हैं।

प्रभारी ने बताया कि छात्राओं को उनके शिक्षक गण थाना नेवरा लेकर आये जो थाना की कार्यप्रणाली के बारे में जानना चाहते थे सभी छात्राओं को थाना के कार्य प्रणाली एवं पुलिस के सभी कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया एवं कुछ छात्राये पुलिस विभाग में भर्ती होना चाहते हैं उन्हें पुलिस भर्ती के संबंध में गाइडलाइन दिया गया।

शर्मा में कहा कि वर्तमान में चल रहे शासन की योजनाएं, महिला सुरक्षा कानून के बारे में छात्राओं को विस्तार से बताया गया। मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले बच्चियों को अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करके दिखाया गया तथा अभिव्यक्ति ऐप sos बटन , शिकायत, स्टेटस चेक करने के बारे में एवं महिला संबंधित जानकारियां किस प्रकार से प्राप्त करें इसके बारे में विस्तार से बताया गया। छात्राओं ने थाना भ्रमण कर नेवरा थाना पुलिस टीम का आभार व्यक्त किए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *