सुधीर तिवारी
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) और कोरबा जिले में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। कई घरों में आई दरारें….
GPM( गौरेला पेंड्रा मरवाही) – गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) और कोरबा जिले में रविवार सुबह 9 बजकर 8मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र कोरबा पश्चिम के जमीन के नीचे 5 किलोमीटर अंदर रिकॉर्ड किया गया है। भूकंप से कोरबा के पसान क्षेत्र के कच्चे पक्के मकान में दरार पड़ी है। दोनों जिलों में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घर से बाहर निकल आए। यहां करीब 3 से 4 सेकेंड तक झटके महसूस किए गए।