बिलासपुर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल द्वारा उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Share this

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल द्वारा उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

बिलासपुर।। सुरेश सिंह बैस  – उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद के जयंती अवसर पर समारोह आयोजित कर दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे मंडल द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विदित हो कि ‌दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल के बिलासपुर स्टेशन में कल दिनांक 31 जुलाई को अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश कुमार देवांगन की अध्यक्षता में ‘उपन्यास सम्राट’ मुंशी प्रेमचंद जी की 143 वीं जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहायक कार्मिक अधिकारी एवं कार्यवाहक राजभाषा अधिकारी, मुख्य स्टेशन प्रबंधक एवं स्टेशन परिसर स्थित कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारीगण उपस्थित हुये । कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यक्ष ने मुंशी प्रेमचंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया ।


इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा ‘उपन्यास सम्राट’ मुंशी प्रेमचंद के जीवन एवं व्यक्तित्व पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गया । साथ ही इस अवसर पर मुंशी प्रेमचंद जी की जीवनी और उनकी रचनाओं के संबंध में रोचक जानकारियाँ दी गई। समारोह में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि हम महान साहित्यतकारों की जयंतियां मनाकर उनके द्वारा किए गए उन उपकारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं, जो उन्होंने अपने साहित्य के माध्यम से समाज पर किया है। उनकी कालजयी रचनाएं आज भी हमारे समाज के लिए प्रासंगिक हैं । हम सभी उनकी कृतियों के ऋणी हैं। एवं ऋणी रहेंगे ।
इस अवसर पर कार्यवाहक राजभाषा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रेमचंद जी के बारे में बोलना सूरज को दीये दिखाने के समान है । उनकी कहानियों के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों से लड़ने की प्रेरणा मिलती है। इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से सरकारी कार्यालयों में राजभाषा हिंदी के पक्ष में अनुकूल वातावरण तैयार होता है। राजभाषा विभाग राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर प्रयासरत है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *