कुसमी

कुसमी में मोहर्रम का जुलूस बड़े धूमधाम से निकाला गया।

Share this

कुसमी में मोहर्रम का जुलूस बड़े धूमधाम से निकाला गया।

कुसमी(फिरदौस आलम) बलरामपुर जिले के नगर पंचायत कुसमी में मोहर्रम का जुलूस दो समितियों द्वारा शुक्रवार को धूमधाम से निकाला गया। बाजार पारा मदरसा नूरिया जियाउल कुरान केमटी व सुन्नी जामा मस्जिद के द्वारा मुहर्रम जुलूस निकाला गया। बाजार परा से जुलूस अखाड़े के साथ 2:00 निकाली गई जो शिव चौक होते हुए मुहर्रम चौक पर पहुंची वहां सुन्नी जमा मस्जिद समिति व बाजार पारा के द्वारा अखाड़ा मिलन समारोह किया गया तत्पश्चात मुहर्रम चौक से पुनः शिव चौक मैं खिलाड़ियों द्वारा लाठी भाला गड़ासा और तलवारों के द्वारा खेल प्रदर्शन किया गया और जुलूस वहां से बस स्टैंड होते हुए कॉपरेटिव बैंक के सामने पहुंचा जहां खिलाड़ियों के द्वारा पुनः खेल दिखाया गया और कमेटी के द्वारा कव्वाली का भी प्रोग्राम रखा गया था जिसे लोगों द्वारा सुना गया जुलूस के दौरान या अली या हुसैन के नारो से इलाका गूंज उठा।


मुहर्रम जुलूस में इस्लाम धर्म के साथ साथ विभिन्न धर्म के लोग भी शामिल हुए। तलवार, भाला, गड़ासा, लाठी सहित से कई करतब दिखाए।
कहा जाता है, कि हजरत इमाम हुसैन अपने परिवार के साथ कर्बला के मैदान में शहीद हाे गए थे। लेकिन बातील के आगे अपने सिर नहीं झुकाया। इस्लाम को मानने वाले लोग हजरत हुसैन के याद में जुलूस के साथ मैदान-ए-जंग का दृश्य बड़े ही आकर्षक और अनोखे अंदाज में पेश किया
जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम किए गए थे। थाना प्रभारी सुनील केरकेट्टा के साथ थाना के सभी कॉन्स्टेबल सहित अन्य पदाधिकारी शांति व्यवस्था बनाने में लगे थे।
विधि व्यवस्था को लेकर अनुविभागीय के पदाधिकारी शशिकांत दुबे ने सभी जगहों का जायजा लिया।
मंच में बाहर से आये मेहमान व कुसमी दोनों समितियों के अध्यक्ष व थाना प्रभारी सदर सभी मंचासीन का नवजवान कमेटी के द्वारा पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया इस जुलूस में बाजार पारा मस्जिद के सदर हेसामुद्दीन कादरी व मस्जिद सदर मकबूल अंसारी, व पूर्व सदर जरीफ अंसारी, व नवजवान कमेटी के सदर जसीम खान , रजा यूनिटी फाउंडेशन के संगठन मंत्री सादाब अंसारी व कमेटी के सभी मेम्बर उपस्थित थे,कमेटी के सभी सदस्य ने मिल कर मोहर्रम त्योहार को सफल बनाया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *