सुधीर तिवारी
पैसे को लेकर हुए विवाद में पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की कर दी हत्या
बिलासपुर/तखतपुर – मिली जानकारी के अनुसार ग्राम धूमा निवासी दिलहरण दास (38) मानिकपुरी पिता स्वर्गीय मान दास मानिकपुरी पेशे से किसान हैं। वह मवेशी बेचने का भी काम करता था। कुछ महीनों पहले काम होने के कारण आर्थिक तंगी हो गई थी, जिसके कारण उसने गांव के ही अपने परिचितों से कर्ज लिया था। कर्ज चुकाने के लिए उसने कुछ दिन पहले खेत बेचा था|दिया बताया जा रहा है कि खेत बेचने के बाद जब रजिस्ट्री कराई और खरीदार ने पैसे दिए तो उसे दिलहरण की पत्नी इंद्राई बाई व बेटे ने रख लिया था। दरअसल, दिलहरण आदतन शराबी है। उसे कर्ज चुकाने के लिए पत्नी ने पैसे दिए थे, जिसे उसने शराब पीकर उड़ा दिया। इसके बाद वह दोबारा पैसों की मांग करने लगा। इस पर पत्नी व बेटे ने उसे पैसे देने से मना कर दिया। इससे वह नाराज था। बुधवार की रात वह शराब के नशे में घर पहुंचा। देर रात उसकी पत्नी घर मे सो रही थी, तभी उसने अपनी पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया और उसकी हत्या कर दी| आरोपी पति दिलहरण घटनास्थल से फरार हो गया था।पुलिस ने उसे गांव में घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, महिला के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजन को सौंप दिया है।