बलरामपुर
मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना योजना के तहत राजपुर में ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि कार्य संपन्न।
बलरामपुर/ आफताब आलम- अधीक्षण अभियंता आर के मिश्रा अंबिकापुर वृत के कुशल नेतृत्व एवम निर्देशन में बलरामपुर जिले के राजपुर में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना योजना में स्वीकृत कार्य 33 /11 केवी सब स्टेशन में पॉवर ट्रांसफॉर्मर 3.15mva से 5mva क्षमता वृद्धि 25.जुलाई 2023 को सफलतापूर्वक किया गया।
विगत सप्ताह भर से राजपुर के ग्रामीणों को विद्युत् कटौती का संघर्ष सहना पड़ रहा था। 40.48 लाख के बजट वाले ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि के कार्य को सम्पन्न किया गया ।
इस कार्य के बाद ग्रामीणों को अब कटौती से छुटकारा मिलेगा। वही सब स्टेशन क्षमता वृद्धि कार्य में कार्यपालन अभियंता परियोजना, एस्टीम व संचालन संधारण के साथ सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे।