*छत्तीसगढ़ी ओलंपिक कार्यक्रम में शामिल हुए मुकेश यादव*
पिथौरा .मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा छत्तीसगढ़ की परंपरागत खेलों को आगे बढ़ाने के लिए राजीव हुआ मितान क्लब का गठन करके छत्तीसगढ़ से लुप्त हो रही भंवरा , बाटी, खो-खो, कबड्डी , ऊंची कूद, लंबी कूद, फुगड़ी, गेंड़ी दौड़, रस्साकशी, बिल्स,आदि विभिन्न छत्तीसगढ़ के खेलों को एक नई पहचान देने हेतु छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का आयोजन पुरे छत्तीशगढ़ मे कराया जा रहा है इस अवसर पर ग्राम खुटेरी में राजीव युवा मितान क्लब एवं ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का आयोजान किया गया उक्त कार्यक्रम में माननीय द्वारिकाधीश यादव संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक खल्लारी के अनुज मुकेश यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पिथौरा के मुख्य आतिथ्य मे ग्राम खुटेरी ने छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का शुरुआत किया गया उक्त कार्यक्रम मे यादव जी के द्वारा अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ की खेलकूद संस्कृति सभ्यता को बचाए रखने के लिए जो काम किया गया है बहुत सरहनीय है छत्तीसगढ़ का भारत वर्ष मे ही नहीं पुरे विश्व में नई पहचान एवं सम्मान मिली है जिसके लिए माननीय भूपेश बघेल जी का आभार किया साथ ही किसानों की कर्ज माफी 2640 रुपए में धान खरीदी भूमिहीन कृषक मजदूरों को सालाना ₹7000 बेरोजगार युवा युवतियों को महीना ₹2500 नरवा गरुवा घुरवा बारी योजना के माध्यम से गोबर खरीदी गोमूत्र खरीदी एवं महिला समूह के माध्यम से वर्मी कंपोस्ट सुपर कंपोस्ट खाद का निर्माण कराया जा रहा है जिससे महिलाओं को भी उचित रोजगार प्राप्त हुआ है और इस वर्ष नवंबर मे धान खरीदी प्रारंभ होगी तो किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल एवं ₹2800 की दर से धान की खरीदी करने की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का किसानों को प्रति ऐतिहासिक कदम है उक्त कार्यक्रम के अवसर में करनसिंह दीवान अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी पिथौरा लेखराम दीवान विधानसभा समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब खल्लारी बूढ़ेश्वर डडसेना वरिष्ठ कांग्रेस नेता घनश्याम धंधी सरपंच ग्राम पंचायत खुटेरी देवराज साह ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत अरंड पवन साहू उपसरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत घोंच रैनु नेताम रतनू ध्रुव नरेंद्र ध्रुव हंसराज निषाद चंचल सिन्हा उप सरपंच ग्राम पंचायत खुटेरी मनीराम साहू पालूराम पटेल डोलामनी साहू शिक्षक पारलेश्वर पटेल जी शिक्षक अनीता बरिहा शिक्षिका कृष्णा ध्रुव अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब खुटेरी अपने साथी सदस्य एवं ग्राम खुटेरी के वरिष्ठ जन भी उपस्थित रहे।