डॉ. खूबचंद बघेल जयंती पर कूर्मि युवा चेतना विकास प्रशिक्षण का होगा आयोजन
कमलेश लव्हात्रै ब्यूरो चीफ
बिलासपुर।छत्तीसगढ़ कूर्मि-क्षत्रिय चेतना मंच बिलासपुर द्वारा स्थापना काल (1993) से सर्व कूर्मि समाज के सभी ईकाईयों के मध्य एकीकरण एवं सद्भावना विकास करने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रम, गतिविधियां, प्रशिक्षण व कार्यशाला का अनवरत चलाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में दिनांक 22 जुलाई 2023 को डॉ. खूबचंद बघेल जयंती पर कूर्मि युवा चेतना विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में संगठन के युवा प्रकोष्ठ के साथ पूरे राज्य के कर्मि समाज के सभी फिरकों के युवाओं का क्षमता विकास पर प्रशिक्षण आयोजित किया है।
अ/- कार्यक्रम विवरण निम्नानुसार है –
प्रशिक्षण तिथि/स्थल प्रशिक्षण स्थल
22 जुलाई 2023, समय- सुबह 10 बजे से 5 बजे तक। वृंदावन हॉल, आईडीबीआई बैंक के पास, सिविल लाईन, रायपुर। पुषा प्रकोष्ठ, छत्तीसगढ़ कर्मि-क्षत्रिय चेतना मंच
आयोजक ब/- कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय समाज के समग्र विकास को चिर स्थाई बनाने के उद्देश्य से कूर्मि समाज द्वारा युवाओं की समुचित भागीदारी / अवसर प्रदाय किया जा रहा है। इस हेतु युवाओं की क्षमता विकास पर कार्यशाला, एक्पोजर भ्रमण, प्रशिक्षण इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है।