बलरामपुर।

प्रकृति के संरक्षण के दिशा में हरेली पर्व पर किया गया पौधा जगाबो महाअभियान की शुरूआत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा को दी नई दिशाः-श्री चिंतामणि महाराज पर्यावरण संरक्षण और संतुलन के लिए सभी करें पौधा रोपणः-कलेक्टर

Share this

प्रकृति के संरक्षण के दिशा में हरेली पर्व पर किया गया पौधा जगाबो महाअभियान की शुरूआत
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा को दी नई दिशाः-श्री चिंतामणि महाराज
पर्यावरण संरक्षण और संतुलन के लिए सभी करें पौधा रोपणः-कलेक्टर

संसदीय सचिव और कलेक्टर बने प्रतिभागी, रस्साकसी में जोर आजमाकर जिले में किया छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज
जिले के सभी जनपद पंचायतों में 1 लाख 40 हजार से अधिक पौधों का किया गया रोपण
स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मेरा पौधा-मेरा मत का संदेश देते हुए, मतदाताओं को किया गया जागरूक

बलरामपुर /आफताब आलम – हरेली तिहार के अवसर पर संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक श्री चिंतामणि महाराज के मुख्य आतिथ्य, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, वनमण्डलाधिकारी श्री विवेकानंद झा सहित जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील ने कृषि उपकरणों की पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में संसदीय सचिव, कलेक्टर, वनमण्डलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने पौधा रोपण कर पौधा जगाबों महाअभियान, ’प्रेम से परिवर्तन’ का शुभारंभ किया। साथ ही संसदीय सचिव और कलेक्टर ने रस्साकसी में जोर आजमाकर जिले में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज किया।
राजपुर विकासखण्ड के गोपालपुर गौठान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री महाराज ने सभी जिलेवासियों को हरेली तिहार की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ी परंपरा में हरेली सावन अमावस्या के दिन प्रथम तिहार के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आजकल मोबाइल, इंटरनेट की दुनिया में लोग अपनी लोक संस्कृति और पर्व को भूलते जा रहे हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री के प्रयासों से इन लोक पर्वों के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर इन्हें नई दिशा प्रदान की जा रही है। उन्होंने गौठान में कृषि उपकरणों की विधिवत पूजा अर्चना एवं गौ माता को गुड़ एवं चारा खिलाकर हरेली तिहार मनाया। इस दौरान श्री महाराज ने कहा कि हरेली के दिन से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत हो रही है, जिसमें आप सबको बढ़-चढ़कर हिस्सा लें तथा अपना और अपने जिले का नाम रौशन करें। साथ ही उन्होंने गोपालपुर गौठान में पौधारोपण कर पौधा जगाबो महाअभियान, ’प्रेम से परिवर्तन’ की शुरुआत की। इस दौरान कलेक्टर, वनमंडलाधिकारी, जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारियों ने पौधारोपण किया।
कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने जिले वासियों को हरेली तिहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण और संतुलन के लिए सभी अवश्य पौधारोपण करें। लोक संस्कृति के इस पर्व में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों की भी शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और विजयी होकर जिले का नाम रौशन करें।
वन मंडल अधिकारी श्री विवेकानंद झा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वन विभाग द्वारा जिले के 4300 हेक्टेयर में 31 लाख पौधों का रोपण किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत 2100 एकड़ में 7 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *