बलरामपुर ।

कलेक्टर जनदर्शन में दिव्यांग रामप्रसाद को तत्काल मिला राशन कार्ड कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की मांग व समस्याएं अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के दिये निर्देश

Share this

कलेक्टर जनदर्शन में दिव्यांग रामप्रसाद को तत्काल मिला राशन कार्ड
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की मांग व समस्याएं
अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के दिये निर्देश

बलरामपुर / आफताब आलम– शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में जनदर्शन का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने लोगांे की मांग व समस्याओं को सुन यथा संभव निराकरण किया। जो समस्याएं प्रक्रिया का हिस्सा है उसे तत्काल संबंधित अधिकारी व शाखा में भेजकर निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम रूपपुर निवासी रामप्रसाद ने राशन कार्ड की मांग की थी। आवेदन प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने तत्काल खाद्य विभाग के अधिकारी को राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग के अधिकारी के द्वारा दिव्यांग रामप्रसाद को कार्यालय ले जाकर उसका राशन कार्ड बनाकर उसे प्रदान किया गया। राशन कार्ड पाकर रामप्रसाद बेहद खुश होकर कलेक्टर एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।
जनदर्शन में मांग एवं समस्याएं से संबंधित 43 आवेदन प्राप्त हुए
जनदर्शन में ग्राम उलिया निवासी रामनरेश यादव के द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण रोकने, ग्राम टांगरमहरी निवासी पीलनदेव के द्वारा आंगनबाड़ी भवन की भूमि पर अवैध अतिक्रमण रोकने, ग्राम कुन्दी निवासी राजकुमार के द्वारा वन अधिकार पट्टा प्रदान करने, ग्राम सनावल निवासी नन्दू प्रसाद के द्वारा भूमि सीमांकन कराने, ग्राम करकली निवासी छूंदू राम के द्वारा भूमि पर अन्य लोगों द्वारा अवैध कब्जा करने, ग्राम नगरा निवासी सुर्मिना के द्वारा प्रधानमंत्री आवास का पैसा गबन करने, ग्राम मड़वा निवासी असरीता के द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर नियुक्त करने, ग्राम जवाहरनगर निवासी राजू के द्वारा बरदर गौठान में शेड निर्माण राशि का भुगतान नहीं होने, ग्राम विजयनगर के समस्त ग्रामवासियों के द्वारा भूमि अतिक्रमण रोकने, ग्राम मुरका निवासी मेराज के द्वारा फर्जी पट्टा निरस्त करने, ग्राम पुरानडीह निवासी अनिल कुमार के द्वारा बिक्री नामा का नकल दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये गये थे। प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री एक्का ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
/फोटो 4 से 6

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *