रायपुर वॉच

मांठ में भव्य रूप से हुआ शाला प्रवेशोत्सव और नवोदय चयन सम्मान समारोह का आयोजन

Share this

खरोरा:— शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यम शाला मांठ में आज शाला प्रवेश उत्सव और नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयनित 4 विद्यार्थियों और उनके मार्गदर्शक शिक्षको का भव्य सम्मान समारोह हुआ | सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धरसीवां विधानसभा विधायक  अनिता योगेन्द्र शर्मा व कार्यक्रम की अध्यक्षता  डोमेश्वरी वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं गुलाल लगाकर मिठाई खिलाते हुए पाठ्यपुस्तक और शालागणवेश देकर स्वागत किया गया, उसके पश्चात पुरे माठ ग्राम और संकुल बेल्दारसिवनी को गौरान्वित करते हुए नवोदय में चयनित 4 विद्यार्थियो और उनके मार्गदर्शक शिक्षको का मुख्य अतिथि के करकमलो से सम्मान किया गया, साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महासमुंद से अतिथि शिक्षक समूह नवाचार एक पहल समूह का सम्मान हुआ | ज्ञात हो कि संकुल केंद्र बेल्दार सिवनी के शासकीय प्राथमिक शाला मांठ से पहली बार एक साथ 3 बच्चो क्रमशः साक्षी पटेल, परमानन्द वर्मा और यामिनी वर्मा का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ, इनके मार्गदर्शक शिक्षक में शिक्षकदम्पति  मंजुलता देवांगन और  नारायण प्रसाद देवांगन रहे| इसमें सरपंच सुरेन्द्र गेंडरे,प्रधानपाठक आशाराम वर्मा, प्रधानपाठक मनोज बघेल, शिक्षक दिनेश कुर्रे, वसुंधरा साहू, शिवानी वर्मा, यामिन वर्मा और समस्त पालको का पूर्ण सहयोग रहा | साथ ही इसी संकुल से शासकीय प्राथमिक शाला तिल्दाडीह की छात्रा मुस्कान वर्मा का भी नवोदय में चयन हुआ जिनके मार्गदर्शक शिक्षक चन्द्र प्रकाश ठाकुर और नारायण प्रसाद देवांगन, व उनके पिता श्री हीरालाल वर्मा का विशेष योगदान रहा | मुख्य अतिथि महोदय ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए छ.ग शासन के शिक्षा के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्यो के बारे में बताये गए, साथ ही संजय वर्मा संकुल समन्वयक बेल्दारसिवनी, प्रधानपाठक श्री् आशाराम वर्मा, मनोज बघेल, वीर वर्मा, और नानकचंद वर्मा को ससम्मान प्रतीकचिह्न भेंट किया| कार्यक्रम के अंत में सभी पालको, व अतिथियों के लिए भोजनव्यवस्था की गई|

इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि में  सुमन देवव्रत नायक अध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा,  चंद्रशेखर शुक्ला महामंत्री- प्रदेश कांग्रेस कमेटी छ.gग. उधोराम वर्मा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर,  आर.एल. ठाकुर जिलाशिक्षाअधिकारी रायपुर,  टिकेश्वर मनहरे उपाध्याय जनपद पंचायत तिल्दा,  अश्वनी वर्मा उपाध्याय जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण,  सुरेन्द्र गेंडरे जी सरपंच ग्राम मांठ, सुरेन्द्र वर्मा जनपद सदस्य,  बी.एल. देवांगन बीईओ तिल्दा, ईशारानी खलखो संकुल नोडल प्राचार्य,  संतोष शर्मा विकासखंड स्रोत समन्वयक तिल्दा,  एल. के जाहिरे सहायक विकासखंड शिक्षाअधिकारी तिल्दा,  व्यासनारायण आर्य जी रहे | सभी अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों और पालको की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *