जगदलपुर। शुक्रवार शनिवार की रात को रेल के डिब्बे के अंदर एक युवक का शव मिला, जिसकी सुचना पर बोधघाट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। युवक की पहचान की जा रही है, लेकिन अब तक कुछ भी जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पैसेजर रेल में यात्रा कर रहे लोगों ने पहले पुलिस को बताया कि एक युवक मृत पड़ा हुआ है, जिसके बाद रेलवे के कर्मचारियों ने इसकी सूचना बोधघाट पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने रात को ही शव को मेकाज के पोस्टमार्टम हाउस में शिफ्ट करा दिया। मृतक के फोटो को हर थाना, चौकी आदि में भेज दिया गया, जिससे कि उसकी शिनाख्त हो सके। फिलहाल पुलिस को युवक के बारे में कोई भी जानकारी हाथ नही लग पाई है।