खरोरा;–
। जिसमें वोटिंग करा कर विभिन्न पदों का चयन किया गया । जिसके तहत राष्ट्रपति पद के लिए लकी रात्रे प्रधानमंत्री पद के लिए वैशाली स्वच्छता मंत्री गोपाल खेल मंत्री मानशी अनुशासन मंत्री भारती जल मंत्री हिमेश बंजारे संस्कृति विभाग योगेश शिक्षा मंत्री राशि खाद्यान्न मंत्री राजेंद्र खोया पाया विभाग से चेतना और स्वास्थ्य मंत्री के रूप में निर्मला और हिना ने पदभार ग्रहण किया । उक्त कार्यक्रम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के प्रधान पाठक सेत कुमार देवांगन एवं शिक्षक प्रवीण कुमार साहू और धीरेंद्र कुमार वर्मा तथा तारकेश्वर धीवर के नेतृत्व में संपन्न किया गया ।