रायपुर वॉच

आप के शिक्षा मॉडल को देशभर में मिल रही सराहना : रविंद्र सिंह

Share this

आम आदमी पार्टी का मूल मंत्र इमानदारी से सेवा करें पद की प्रतीक्षा ना करें

सेवा करने के लिए रणनीति नहीं भावना आवश्यक

रायपुर : युवाओं के अपने सपने होते हैं उन सपनों में जोश उमंग और तरुणाई के साथ कल्पना विद्यमान रहती है पर साथ में युवा का मतलब शक्ति साहस संकल्प बलिदान धैर्य भविष्य और संघर्ष कहलाता है शायद यही विचार आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष युवा रविंद्र सिंह ठाकुर के हैं जो अब धरातल पर आकर युवाओं को दिशा देने में लगे हैं और उतरने लगे हैं संभव है कि 2023 का अंत और 24 का उदय युवाओं के हाथों पर होने जा रहा है यह बात विचलित करने वाली नहीं हो सकती क्योंकि देश के कई वरिष्ठ नेताओं ने युवा की शक्ति को स्वीकार कर लिया है छत्तीसगढ़ वॉच ने आम आदमी पार्टी के युवा नेता से रूबरू बातचीत की और उनकी कल्पनाओं को जानने का प्रयास किया जो एक विजन के साथ देश और प्रदेश को लेकर सोच रहा है और तैयारी शुरू कर दी है कि आने वाले वक्त में भारत की क्या तस्वीर होनी चाहिए छत्तीसगढ़ की क्या तस्वीर होनी चाहिए तो आइए शुरुआत करते हैं एक ऐसे तरुणाई से बातचीत की जो ऊर्जा से भरा है और बहुत जल्द आपके सामने कई सवालों के उत्तर को लेकर मौजूद होने वाला हैै

छत्तीसगढ़ वॉच की टीम ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष युवा रविंद्र सिंह ठाकुर से बातचीत की इस बातचीत में विभागीय से बात रखने वाले सुलझे युवा ने बातों ही बातों में कई गंभीर मुद्दों पर ढकेल दिया और यह समझा दिया कि आने वाला वक्त युवाओं का है और युवा क्या सोच रहा है बातचीत में उन्होंने बताया कि राजनीति में प्रवेश का एकमात्र उद्देश्य देश और प्रदेश की बदहाली को रेखांकित करते हुए बाहर निकालना था क्योंकि हालात देखकर व्यवस्था देखकर फिर होने लगी थी जहां पर एक आम आदमी ताकत और इंसान की जोर आजमाइश से कुचला जा रहा है ऐसे आम आदमी को बचाना है उन्होंने बताया राजनीति में शुरुआत 2010 में हुई और भाजपा के सामान्य कार्यकर्ता के रूप में शुरुआत की थी पश्चिम में भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में निरंतर कार्य करते रहे लेकिन ऐसा नहीं लगा कि भाजपा की विचारधारा रविंद्र सिंह की विचारधारा से मेल खाती है यही वजह है कि 2018 में विचारधारा को परिवर्तित किया देश के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी बाजपेई और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विचारधारा से प्रभावित हुआ ने अंततः भाजपा की मोह माया छोड़ी 2021 में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया उनका कहना था कि कांग्रेस की विचारधारा तो कभी उनकी विचारधारा से मेल खाती दिखाई नहीं पड़ी लेकिन अटल बिहारी वाजपेई आदर्श व्यक्ति थे इसके भाजपा का काम करते रहा पर बहुत समय भाजपा का बंधन नहीं रोक पाया 2021 में आम आदमी पार्टी में प्रवेश कर लिया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी को ज्वाइन करने वाले रविंद्र सिंह ठाकुर की तरुणाई में समुद्र की लहरों की गहराई है जो माप लेना चाहती है छत्तीसगढ़ का युवा क्या चाहता है देश का सुनहरा भविष्य कैसे तय होगा पर उससे पहले 1 लंबी लड़ाई है यह लड़ाई है 2023 के विधानसभा चुनाव की जो उन्हें अब अपने कर्म और वचन के साथ धरातल दिखाने के लिए तैयार कर रही है

परिवार में राजनीति नहीं

इस युवा नेता का कहना है कि परिवार में राजनीति नहीं थी पिता व्यवसाई है मां घरेलू है परंतु संस्कार इन्हीं से मिले अरे ऐसे संस्कार मिले जो ऊर्जा से भरे हैं और दिन अंतर मार्गदर्शन करते हैं उनका कहना था आज मैं राजनीति में हूं परंतु माता-पिता का उल्लेख नहीं करता क्योंकि मैं अपने माता-पिता का सम्मान बेहद करता हूं और उनके सम्मान में किसी तरह का दाग लगने नहीं देना चाहता

प्रदेश में दायित्व

वे बताते है कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष युवा के दायित्व के कारण अब युवाओं में जागृत और जीवंत बनाने का सिलसिला बढ़ा दिया है हालांकि मानते हैं कि आज का युवा बेहद जागृत है अधिकारों के प्रति सतर्क है यही जीवन स्थिति युवाओं की 2023 में छत्तीसगढ़ का परिदृश्य बदल कर रख देगी और एक ऐसी पार्टी का उदय होगा जो आने वाली दिन के भारत का सपना है

चौक चौराहों की चर्चा

रविंद्र ठाकुर मानते हैं के भारत का युवा सोशल मीडिया पर रिजल्ट देखता है नजर रखता है राजनीतिक मंच पर आकर विरोध करता है स्कूल कॉलेज में जाकर सतर्क होकर जागृत करता है चौक चौराहों की हुल्लड़ में जिंदा है और जिंदा होकर आप लोगों को सतर्क करने जा रहा है

केजरीवाल का मॉडल देश को भाया

उन्होंने उन्होंने कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शिक्षा का मॉडल आज पूरे देश में चर्चा का विषय है और अपनाया जा रहा है छत्तीसगढ़ में जो शिक्षा में बदलाव दिखते हैं शायद एक कारण दिल्ली का मॉडल है जो पूरे देश में आने वाले दिनों में छा जाएगा

बेमेतरा से होगी दावेदारी

रविंद्र सिंह ठाकुर बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव की सहभागिता को लेकर तैयारी में है पार्टी ने अवसर दिया तो निश्चित तौर पर चुनाव लड़ेंगे उनका कहना था कि चुनाव पैसों के लिए नहीं लड़ रहा पद के लिए नहीं लड़ रहा इच्छा है केवल सेवा की क्योंकि माता-पिता के आशीर्वाद से हमारे पास सब कुछ है अब केवल आत्मा की सुनाई सुनकर सेवा का कार्य करना है जो आम आदमी पार्टी के माध्यम से हो पाएगा

90 सीटों पर होगी लड़ाई

आम आदमी प्रदेश अध्यक्ष युवा रविंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान की छत्तीसगढ़ शासित कांग्रेस की सरकार की नरवा नरवा गरवा घुरवा बाड़ी सहित गोधन न्याय योजना बेटियों का विवाह पर 50000 का सहायता राम वन गमन पथ कॉरिडोर अनेक उल्लेखनीय कदम है जो व्यक्तिगत तौर पर उन्हें पसंद आते हैं पर कहीं ना कहीं इन योजनाओं के क्रियान्वयन में भी दोष है जिसे सुधारा जाना चाहिए

नरवा गरवा घुरवा बाड़ी की सराहना

वे कहते कि 2023 के चुनाव में आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस को चुनौती देने के लिए तैयार खड़ी है और पूरे 90 विधानसभा क्षेत्रों में हर स्तर पर चुनाव की जाएगी आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता तैयार है और यह तैयारी दिखने भी लगी है आने वाले दिनों में और धरातल पर दिखेगी हमारा घोषणापत्र ही बता देगा कि हमारी तैयारी कैसी है

विधवा बहने आज भी वंचित

केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने बताया कि कक्षा चौथी के मामले में केंद्र की सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं जो बेहद अच्छे हैं पाकिस्तान और चीन से जिस तरह के खतरे हैं उस के संदर्भ में रक्षा सौदा अच्छे हैं और रक्षा तंत्र मजबूत हुआ है लेकिन ऐसे में अदानी और अंबानी का कर्ज माफ करना निरंतर गलत है इसका विरोध होगा यह नहीं होना चाहिए
रविंद्र सिंह कहना था के प्रदेश के अनियमित कर्मचारी परेशान हैं विधवा बहने परेशान हैं माता बहने सड़क पर आकर लड़ाइयां लड़ रही हैं हक नहीं मिल रहा ऐसे में अब आम आदमी पार्टी इन माता बहनों की आवाजों को बुलंद करने की कोशिश में है और निश्चित तौर पर इन माता बहनों की आवाज को अधिकार में बदला जाएगा

जिला कस्बों में पहुंचेगी आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी का नेटवर्क तैयार हो गया है जल्द कस्बा जिलों में उतर कर उतारा जाएगा तैयारी को सशक्त बनाया जाएगा हमारी टीम में पहुंचने लगी है तैयारी शुरू हो गई है बिलासपुर से लेकर सरगुजा तक बस्तर से लेकर अंबिकापुर तक यह तैयारी दिखने लगी है

आम आदमी पार्टी की सोच

आम आदमी पार्टी की सोच है की पद की लालच मत करो आम इंसान के लिए मेहनत करो सेवा करो और इस सेवा में शुद्धता होना चाहिए इमानदारी होनी चाहिए जज्बात होनी चाहिए इंसानियत होनी चाहिए जो एक व्यक्ति से एक व्यक्ति को जोड़ती हो और समझदारी होनी चाहिए

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *