विधायक चिंतामणि महराज ने सामरी क्षेत्र में हाईस्कूल-प्रा.शाला,मा.शाला के प्रवेशउत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल।
कुसमी(फिरदौस आलम) छत्तीसगढ़ में शाला उत्सव मनाया जा रहा है. अभी नये शिक्षा सत्र की शुरुआत हुई है. छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव व सामरी विधायक माननीय श्री चिंतामणि महराज जी ने कुसमी विकासखण्ड के सामरी क्षेत्र में स्कूल में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव में शामिल हुए. विधायक चिंतामणि महराज जी ने इस मौके पर शाला में प्रवेश करने वाले बच्चों का तिलक लगाकर फूलमाला के साथ स्वागत किया. महोदय ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में पिछले वर्ष की तुलना में बहुत अच्छे परीक्षा परिणामों के लिए शिक्षा विभाग को बधाई दी, साथ ही बचो को मीठा खिलाकर शाला प्रवेश कि ख़ुशियाँ मनाई और पुस्तक भी वितरण किया उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी व राज्य शासन द्वारा स्कूली शिक्षा व्यवस्था से लोगों को फायदा हो रहा है.बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए शुरुआत में राज्य में केवल कुछ संख्या में आत्मानंद स्कूल की शुरुआत की गई थी. हालांकि स्कूल के बेहतर परिणामों को देखते हुए अब राज्य में 700 से अधिक आत्मानन्द विद्यालय खोले जा रहे हैं. जो शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहे है.अभी पूरे प्रदेश में स्कूल जीर्णोद्धार का कार्य भी तेज़ी से चल रहा है जल्द ही कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा ,कार्यक्रम में मुख्यरूप से जनपद अध्यक्ष ह्युमंत सिंह जी,ज़िला पंचायतसदस्य अंकुस सिंह ,विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी यादव जी,राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ज़िलाअध्यक्ष खसरु बुनकर जी,जनपद सदस्य मानमति देवी जो,वरिष्ठ कांग्रेसी आई.पी. गुप्ता,प्रदेश युवा काँग्रेस उपाध्यक्ष मुजसम नज़र जी,किसान कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष बी.डी. यादव जी,मजदूर प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष मनान ख़ान ,संचार विभाग कुंदन गुप्ता जी,प्रदेश सचिव संतोष इंदरवार जी,युवा काँग्रेस ब्लाक अध्य्क्ष मिथलेश गुप्ता जी,सातवन्त यादव जी ,ब्लाक कांग्रेस सहसचिव विक्रम गुप्ता जी,रघुवंश यादव जी,ABO परमार जी,संकुल साम्न्यवयक नंदकिशोर गुप्ता,चंदन गुप्ता ,दीपक सिन्हा,व विशाल गुप्ता जी,जसीम जी,यूसुफ़ जी, अन्य साथी विसेश रूप से उपस्थित रहे।