बिल्डरों द्वारा श्मशान घाट का रास्ता रोकने पर मोपका वासियों ने कलेक्टर आफिस घेरा दिया ज्ञापन
बिलासपुर । मोपका वासियों ने सदियों से स्थित श्मशान घाट को बिल्डरों द्वारा रस्ता रोकने पर कलेक्टर का घेराव करते हुए ज्ञापन दिया है आपको बताते चलें कि ज्ञापन में लेख है की
नगर निगम के वार्ड 48, मोपका स्थित सार्वजनिक शमशानघाट (मरघट) जो छोटे मसन्हियाँ व बड़े मसन्हियों के नाम से जाना जाता है जिसका खसरा नंबर क्रमशः 1394 रकबा 0.32एकड एवं खसरा नंबर 1993 रख्या 4.76 एकड़ शमशान भूमि है। इसमें गाँव वाले के दोनों वार्ड 47 एवं 48 का निस्तार मूल शरीर का दाह संस्कार एवं दफ़न का कार्य होता है। यह सदियों से चला आ रहा है पर वर्तमान में इस शमसान घाट में जाने का रास्ता नहीं है। बिल्डरों द्वारा रास्ता बंद कर दिया गया है। शव ले जाने व आने से बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शमशान घाट में अवैध कब्जा भी कुछ लोगो द्वारा किया जा रहा है। जिसे भी रोका जायें।
अंतः निवेदन है कि यह शमशान भूमि पर शव दफनाने व आम लोगो के आने जाने का रास्ता दिलानेकष्ट करें एवं सपाट पर हो रहे अवैध कब्जे की तुरंत हटाने की कृपा करें।
गौरतलब है कि आज बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे युवा बुजुर्ग ने अवैध रूप से श्मशान के रास्तों को रोकने के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन दिया