व्हाट्सऐप (WhatsApp) एक नया फीचर लॉन्च कर रहा है, जिससे यूजर्स को टैब्स के बीच आसानी से स्विच करने की सुविधा मिलेगी. यह फीचर शुरूआत में कुछ भाग्यशाली बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा.
इस नए फीचर को व्हाट्सऐप ने यूजर्स के प्रतिक्रिया के आधार पर लॉन्च किया है. इससे पहले कंपनी को इस ऐप में बॉटम नेविगेशन बार के लिए कई अनुरोध प्राप्त हुए थे. जब यूजर्स को पता चला कि अब वे टैब के बीच स्वाइप नहीं कर सकेंगे, तो उन्होंने असंतुष्टि जाहिर की.आपको जानकर खुशी होगी कि यह फीचर अब वापस लॉन्च किया जा रहा है, क्योंकि व्हाट्सऐप यूजर्स की सुविधा को महत्व देता है
भाग्यशाली बीटा यूजर्स को टैब्स के बीच स्वाइप करने की सुविधा
रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल प्ले स्टोर से WhatsApp beta for Android 2.23.13.9 अपडेट को इंस्टॉल करने वाले कुछ भाग्यशाली बीटा यूजर्स को टैब्स के बीच स्वाइप करने की सुविधा प्रदान की जा रही है. यह अब साफ है कि व्हाट्सऐप यूजर्स को अब चैट्स और कॉल्स टैब के बीच स्विच करने के लिए केवल राइट और लेफ्ट स्वाइप करने की अनुमति होगी.रिपोर्ट में दी गई वीडियो स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि व्हाट्सऐप के नए फीचर का काम कैसे करेगा. वीडियो में विशेष रूप से दिखाया जा रहा है कि यूजर्स अब स्क्रीन पर राइट और लेफ्ट स्वाइप करके ही चैट्स और कॉल्स टैब पर जा सकेंगे