दुर्ग

सनातन धर्म रक्षावाहिनी ने किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सम्मान*

Share this

*सनातन धर्म रक्षावाहिनी ने किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सम्मान*
*मुख्यमंत्री बघेल द्वारा सनातन धर्म अनुरूप किये जा रहे कार्यों से संगठन अभिभूत -राष्ट्रीय प्रमुख देवेश मिश्रा*

दुर्ग – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अनवरत सनातन धर्म परंपराओ को आगे बढ़ाने किए जा रहे कार्यों से अभिभूत सनातन धर्म रक्षावाहिनी भारत के राष्ट्रीय प्रमुख देवेश मिश्रा के नेतृत्व में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सीताराम ठाकुर,राष्ट्रीय प्रवक्ता ज्ञानेश्वर ताम्रकार, राजेश ठाकुर,डॉक्टर विश्वनाथ यादव, दिनेश साहू, देवेंद्र सिन्हा, सनत साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भगवान राम की अयोध्या मंदिर की तस्वीर भेंट की।
*इस तस्वीर पर “जय छत्तीसगढ़ मैया” व “जय सियाराम” के साथ ही “छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र रामभक्त माननीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को ससम्मान भेंट”, लिखा हुआ है।*
सनातन धर्म रक्षावाहिनी भारत के राष्ट्रीय प्रमुख देवेश मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा सनातन धर्म परंपराओ,धार्मिक धरोहरों, मंदिरों, तीर्थ स्थलों, छत्तीसगढ़िया संस्कृति,रीतिरिवाजो को संजोने राम वन गमन पथ, माता कौशिल्या मंदिर, राजिम कुम्भ मेला को वास्तविक नाम “राजिम पुन्नी मेला”आदिवासी क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों को बनाये रखने, बैगा को मानदेय राशि प्रदान करने,प्रत्येक ग्राम मोहल्ले में रामायण, जस मण्डली को प्रोत्साहित करने प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम करवाने सहित राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय रामायण कार्यक्रम करवाकर बेहतरीन सराहनीय कार्य किया है। सनातन धर्म ऐसे जनकल्याणकारी, सनातनी शासक का सम्मान करती है।
ज्ञात हो, कि सनातन धर्म रक्षावाहिनी भारत, देश की एक सर्वमान्य सशक्त सनातन धर्म संगठन है, जिसके देश विदेश में लाखों सदस्य है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *