युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दबंगई करने वाले युवा कांग्रेस नेता शेरू असलम को थमाया नोटिस मांगा जवाब
सुधीर तिवारी✍🏼
बिलासपुर। बिलासपुर में युवक कांग्रेस अध्यक्ष की गुंडई का वीडियो जोर शोर से वायरल हुआ है जिसमें वह एक अन्नदाता को उठा ले जाने की बात कहते हुए जमीन के विवाद में चमकाते हुए नजर आ रहा है। शेरू असलम ने पूरी कोशिश की अपनी सफाई देने की, पर मामले की गर्माहट को देखते हुए युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने 24 घंटे के अंदर उससे लिखित में जवाब मांगा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है की युवक कांग्रेस की किरकिरी होते देख यह कदम उठाया गया है । शेरू असलम पहले भी कई जमीन मामले में विवादित रहा है इसलिए उसके द्वारा दी गई सफाई आम जनता को हजम नहीं हो रही है। पुलिस की भूमिका भी इसमें संदिग्ध लग रही है, पीड़ित किसान की शिकायत करने के बाद पुलिस ने उल्टा दोनों के ऊपर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर दी। किसान ने इसकी शिकायत एसडीएम कलेक्टर और पुलिस से की थी। सूत्रों की माने तो किसान के ऊपर समझौता करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। हालांकि एसडीएम बिलासपुर में शिकायत पत्र को संज्ञान में लेते हुए धारा 145 के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को अपने-अपने दस्तावेज सहित 28 जून 2023 को कार्यालय बुलाया है। शहर का माहौल दिन प्रतिदिन दूषित होता जा रहा है जहां युवक कांग्रेस के नेता की दबंगई ,तो दूसरी ओर जेल में हो रही गैंगवार… लगता है पुलिस प्रशासन के पास अब कुछ तरीका रहा नहीं जिससे कि अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके। जेल के अंदर हुए गैंगवार का नतीजा जेल के बाहर भी दिख रहा है अगर आने वाले समय में पुलिस द्वारा इस पर लगाम नहीं लगाई गई तो गंभीर अपराधिक घटनाएं शहर का माहौल और खराब कर सकती है।