वीरेन्द्र साहू तिल्दा नेवरा:- किसानों द्वारा लगातार समितियों की चक्कर लगाई गई लेकिन उन्हें आज भी धान की बीज भी नशीब नही हुई है। एकतरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने आप को किसान हितैषी बताते हैं और एक तिल्दा नेवरा की सहकारी समिति है जहाँ किसानों के लिए बीज तक नही है। धान बोआई की समय आ गई है पर बीज नही होने से मजबूर किसान बीज के लिए ईधर उधर भटक रहे हैं। जिनकी सुध लेने न कांग्रेसी पहुँच रहे न भाजपाई एकतरफ देखा जाए तो किसान अपनी समस्या का हल स्वयं करने भिड़े हुए हैं। दूसरी तरफ कांगेस किसान हितैषी बताने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। समिति मे हड़ताल से भी बहुत से कार्य पिछड़ सी गई है।
- ← CRIME NEWS : बेटी की सहेली को देख डोली पिता की नजर, दुष्कर्म कर दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
- Horoscope 25 June 2023 : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य…पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल →