*नगर पालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर का संकल्प , ट्यूबलर लाइट एवम हाइ मास्क लाइट से जगमएगी लौह अयस्क नगरी*
दल्ली राजहरा/ शब्बीर कुरैशी – नगर को लगातार एक आदर्श नगर बनाये जाने के दूरदृष्टि के साथ नगर पालिका अध्यक्ष लगातार पालिका क्षेत्रान्तर्गत समस्त वार्डों में कार्य करवा रहे हैं , जिसका आंकलन भी ज़्यादातर वे स्वयं कार्यस्थल पर पहुंच कर करते हैं ।
चाहे वो विभिन्न चौकों का रंग रोगन का कार्य हो या भीष्म रथ का जीर्णोद्धार हो या बी.एस.पी द्वारा श्रमवीए चौक में लगे प्रवेश द्वार का सौन्दर्यकरण , अध्यक्ष शीबू नायर द्वारा नगर के द्वारा लगातार विभिन्न कार्यों से नगर के सौन्दर्यकरण के साथ साथ सी.सी रोड , नाली , बोर खनन के माध्यम से जलापूर्ति जैसे कार्य करवाये जा रहे हैं ।
*हाइ मास्क एवम ट्यूबलर लाइटों से जगमगायेगा शहर*
नगर में प्रवेश वार्ड क्रमांक 12 से लेकर अंतिम छोर वार्ड क्रमांक 27 स्थित साईं मंदिर तक मुख्य मार्ग के दोनों ओर लगभग एक करोड़ की लागत से ट्यूबलर एवम हाइ मास्क लाइट लगवाने का प्रस्ताव तैयार कर भेज दिया है , जिसके परिणामस्वरूप जल्द ही पालिका क्षेत्रान्तर्गत लौह अयस्क नगरी का मुख्य मार्ग लाइटों से जगमगा उठेगा ।
इससे न सिर्फ नगर के सौन्दर्यकरण में चार चांद लगेंगे बल्कि आवागमन कर रहे राहगीरों को भी आसानी होगी , सुरक्षा की दृष्टि से भी ये कदम काफी मददगार साबित होगा ।।