उज्जैन। उज्जैन वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जुलाई से उन्हें आधारकार्ड दिखाकर महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश मिल सकेगा। जल्द ही होने वाली प्रबंध समिति की बैठक में तारीख और पृथक द्वार दोनों तय हो जाएंगे। उज्जैन शहर के नागरिक आधारकार्ड दिखाकर महाकाल मंदिर में पृथक द्वार से दर्शन कर सकेंगे।
कई दिन से चल रही कवायद के बीच महाकाल भक्तों के लिए उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल ने शुक्रवार को बड़ी खुशखबरी दी। टटवाल ने बताया कि सावन में जुलाई से उज्जैन में रहने वाले लोग अपना आधारकार्ड दिखाकर मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। इसके लिए एक गेट अलग होगा। इस प्रवेश द्वार का नगर द्वार नाम रखा जा सकता है। महापौर ने बताया कि तारीख का ऐलान जल्द ही होने वाली मंदिर प्रबंध समिति के बैठक में तय कर लेंगे।
इस व्यवस्था के लिए मंदिर प्रबंध समिति ने स्वीकृति पहले ही दे दी थी। शुक्रवार को हुई बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल सहित कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम शामिल हुए थे। बैठक में महापौर मुकेश टटवाल ने उज्जैन शहर के नागरिकों के लिए पृथक से दर्शन व्यवस्था किए जाने के लिए प्रस्ताव रखा था। इसमें शहर के लोगों को दर्शन के लिए परिचय पत्र के आधार पर मंदिर में अलग द्वार के माध्यम से प्रवेश दिया जाए।