प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में एक और पार्टी की एंट्री…पुरे 90 विधानसभा में लड़ेंगे चुनाव..!!

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गयी है। भाजपा-कांग्रेस के चुनावी खींचतान के बीच जोगी कांग्रेस, सर्व आदिवासी समाज, बसपा भी ताल ठोंक रही है। इन सबके बीच आजाद जनता पार्टी नाम के नये राजनीतिक दल का गठन हुआ है। ये राजनीतिक दल अलग-अलग वर्ग के लोगों की तरफ से बनाया गया है, जिसमें पुलिस विभाग से बर्खास्त कांस्टेबल उज्जवल दीवान प्रदेश अध्यक्ष हैं।

छत्तीसगढ़ में इस बार चुनाव का नया रंग देखने को मिलेगा। छत्तीसगढ़ में इस बार पुलिसवालों ने भी अपनी पॉलिटिकल पार्टी बना ली है। प्रदेश में हुए पुलिस परिवार आंदोलन के नेता उज्ज्वल दीवान समेत कई पूर्व पुलिसकर्मियों ने उनकी पार्टी जॉइन की है। इनमें से कुछ बर्खास्त हैं, कुछ ने इस्तीफा दे दिया है जो मंजूर नहीं हुआ है। अपनी नयी पार्टी को लेकर अभी से ही वादों और दावों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। आजाद जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उज्जवल दीवान के मुताबिक उनकी पूरे 90 विधानसभा में चुनाव लड़ेगी।

उज्जवल दीवान ने चुनाव को लेकर समाज के हर वर्ग के लोगों के अपना समर्थन मांगा है। उज्जवल दीवान ने वीडियो मैसेज जारी कर कहा है कि ‘आजाद जनता पार्टी’ 90 विधानसभा सीटों में चुनाव लड़ेगी। इस चुनाव में आमलोगं, शोषित और वंचित वर्गों का साथ लिया जायेगा। पार्टी में डॉक्टर, वकील और कई प्रोफेशनल्स भी जुड़ गए हैं।

कौन है पार्टी के प्रमुख उज्जवल दीवान

आपको बता दें कि उज्ज्वल दीवान इस वक्त धमतरी जिले में कॉन्स्टेबल के पद पर पोस्टेड हैं। उन्होंने साल 2021 में ही अपना इस्तीफा सौंप दिया है, जो अब तक मंजूर नहीं किया गया है। रिजाइन एक्सेप्ट होने के बाद ही वे चुनाव लड़ पाएंगे। उज्ज्वल दीवान इससे पहले पुलिस परिवार के आंदोलन का नेतृत्व कर चुके हैं। इस दौरान उनके खिलाफ कई मामले भी दर्ज हुए हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *