जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा औद्योगिक नगरी के युवा रक्तदाताओं के साथ मिलकर मनाया विश्व रक्तदाता दिवस
बिलासपुर। बिलासपुर से बाहर दूसरे जिले में आयोजित जज़्बा का यह पहला स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया
शिविर में कोरबा की प्रचण्ड गर्मी के बावजूद 50 से ज़्यादा युवाओं व युवतियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और रक्तदान किया !
इस शिविर के ब्लड को कोरबा के मरीज़ों और थैलासीमिया पीड़ितों के सहायतार्थ उपयोग किया जाएगा !
जज़्बा टीम पिछले अनगिनत वर्षों से निरंतर मानवता को समर्पित यह रक्तदान जैसा पुनीत कार्य करती आ रही है ! जज़्बा टीम अपने रक्तदाताओ को पूरे छत्तीसगढ़ में ब्लड वापसी का आश्वासन देकर उनसे रक्तदान करवाती है और अपने इस वादे को सौ फीसदी पूरा भी करती है !
इस शिविर में रक्तदाताओ के लिए लैपटॉप बैग , स्वल्पाहार , प्रशंसा पत्र की व्यवस्था उपहार स्वरूप रखी गई ! बिलासा ब्लड सेंटर की कोरबा ब्रांच द्वारा संजय मतलानी और उनकी टीम का मोमेंटो देकर उनके कार्य को सराहा गया ! आज के शिविर को सफल बनाने में बिलासा ब्लड बैंक की कोरबा टीम के अनुभवी टेक्नीशियन और स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ! टीम जज़्बा की तरफ से संयोजक संजय मतलानी , कोरबा के जज़्बा के संचालक विकास सुरेश्वर और गोविंद कुमार , बिलासपुर से सारांश गंगवानी , शुभम प्रभुवानी , पूजा प्रभुवानी , गिरीश लालचंदानी शामिल रहे !उपरोक्त जानकारी जज़्बा के संयोजक संजय मतलानी द्वारा दी गई !