प्रांतीय वॉच

प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत : जंगल में मिली प्रेमी-प्रेमिका की लाश, बीएससी फाइनल ईयर के थे दोनों

Share this

रायगढ़। CG BREAKING NEWS : जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फरकानारा में प्रेमी जोड़े की लाश जंगल में मिली है। दोनों ने कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी। युवक-युवती बीएससी फाइनल ईयर के स्टूडेंट थे। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले में परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।  पूछताछ मामला खरसिया थाना अंतर्गत जोबी चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक घटना खरसिया थाना क्षेत्र के जोबी चौकी की है। ग्राम फरकानारा डोमनारा के रहने वाले चंद्रशेखर राठिया 23 वर्ष का प्रेम प्रसंग जमुना राठिया 22 वर्ष से था। दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे। लड़के के पिता शादी का रिस्ता लेकर लड़की वालों के घर भी गए थे, पर लड़की के पिता ने बाद में बात करते है कहते शादी की बात को टाल दिया था।

ये बात प्रेमी जोंड़े को पता चलने पर दोनों बहुत निराश हुए थे। बताया जा रहा हैं कि शायद इसी के चलते दोनों ने कीटनाशक दवा का सेवन कर अपनी जान दे दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर परिजनों से इस संबंध में पूछताछ कर रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *