बिलासपुर

भ्रष्ट निर्माण कार्य के चलते आवाजाही में परेशानी रोज लोग घायल हो रहे

Share this

भ्रष्ट निर्माण कार्य के चलते आवाजाही में परेशानी रोज लोग घायल हो रहे

  • बिलासपुर|नगर के जिन आवासीय कॉलोनी को सबसे व्यवस्थित हो उसे पॉश कॉलोनी माना जाता है।, उनमें से एक विद्या विनोबा नगर भी शामिल है। जहां के शिव मंदिर मार्ग पर नाले पर मौजूद स्लैब दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। यह हालात करीब साल भर से हैं। विद्यानगर प्रवेश करते ही शिव मंदिर की तरफ जाने वाले सड़क से हर दिन हजारों लोगों को आवाजाही है। यहां बड़े नाले पर स्लैब ढलाई करने की बजाय छोटे-छोटे स्लैब रख दिए गए हैं, जिनके बीच काफी गैप आ चुका है। नाले पर मौजूद स्लैब समतल नहीं है । कोई ऊपर तो कोई नीचे होने के कारण यहां हर दिन दुर्घटनाएं हो रही है और लोग बेवजह घायल हो रहे हैं। मां त्रिपुरा मेडिकल के पास स्थित इस अव्यवस्थित नाले के ऊपर से गुजरने वाले दुपहिया वाहन भी आए दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इससे गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं। दुपहिया वाहन ही नहीं, इसके ऊपर से गुजरने वाले चार पहियों के साथ भी दुर्घटनाएं संभावित है। महिलाओं और स्कूली बच्चों को इससे सबसे अधिक खतरा है। आने वाले बारिश में हमेशा की तरह यह नाला और ऊपर बिछाए गए स्लैब डूब जाएंगे। उस वक्त किसी को यह नजर भी नहीं आएगा। जबकि स्लैब के बीच में कई जगह गैप है, जिसमें दो पहिया वाहन के चक्के फंस कर दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं। लगता नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को ऐसे ही किसी बड़े हादसे की प्रतीक्षा है। आसपास के लोगों ने शिकायत करते हुए बताया कि लापरवाह ठेकेदार ने केवल अपना मुनाफा देखा और दोयम दर्जे का काम कर अपना भुगतान ले लिया। जिसका खामियाजा आम यहां के लोग उठा रहे हैं। वही नगर निगम के जिन जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही बनती है, उन्हें इससे कोई सरोकार नहीं है। लंबे वक्त से यहां यही स्थिति बनी हुई है। लेकिन इसमें सुधार का कोई प्रयास नहीं हो रहा। यहां स्लैब हटाकर ढलाई करने की आवश्यकता है, ताकि नाले के ऊपर स्लैब समतल एवं व्यवस्थित हो सके। वहीं इस तरह का लापरवाही पूर्ण काम करने वाले और निगम को चूना लगाने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की भी आवश्यकता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *