मस्तूरी

प्रवीण पुरैना बने आजाद जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष

Share this

प्रवीण पुरैना बने आजाद जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष

बिलासपुर/ मस्तुरी – आज दिनांक 11/06/2023 को आजाद जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उज्जवल दीवान, प्रदेश उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह गिल, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के जिला अध्यक्ष अमानत अली खान के उपस्थिति में आजाद जनता पार्टी की पार्टी विस्तार के लिए कार्यकर्ताओ के साथ देवरीखुर्द, बिलासपुर में बैठक की गई जिसमें श्री प्रवीण पुरैना जी को सर्वसम्मति व ध्वनिमतों से आजाद जनता पार्टी युवा मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया । श्री प्रवीण पुरैना जी यूथ आइकॉन हैं, ये पेशे से मॉडल, एक्टर, बॉडीबिल्डर होने के साथ साथ समाजसेवी भी हैं इंस्टाग्राम प्लेटफार्म में इनके 1.50 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, तथा शोषित व पीड़ित लोगों के हक की आवाज उठाते रहते है, एवं जुझारू सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ ही आजाद जनता पार्टी के निष्ठावान, कर्मठ, जुझारू, ईमानदार कार्यकर्ता भी हैं, इनकी इसी छवि को देखते हुए पार्टी ने इन्हें विधानसभा चुनाव के ठीक पहले पार्टी में युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद की बड़ी जिम्मेदारी दी है। आपको बता दें कि प्रवीण पुरैना अनुसूचित जाति से सम्बंध रखते हैं और रोल मॉडल भी हैं, उन्हें युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बना कर आजाद जनता पार्टी द्वारा बड़ा दाँव खेला गया है, इस युवा चेहरे के साथ आजाद जनता पार्टी पूरे समाज को साथ लाने का प्रयास कर रही है, और यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रवीण पुरैना के चेहरे से कहीं ना कहीं अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 10 विधानसभा सीटों पर आजाद जनता पार्टी चुनावी समीकरण जरूर बिगाड़ेगी। आजाद जनता पार्टी के युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनते ही श्री प्रवीण पुरैना ने कहा है कि आजाद जनता पार्टी के विस्तार करने व पार्टी को 2023 विधानसभा चुनाव जीताने के लिए पूरी ताकत व जान लगा देंगे आज छत्तीसगढ़ की जनता भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, शोषण से तंग आ चुकी है और अब बदलाव चाह रही है, तथा आजाद जनता पार्टी के सिद्धांतों व मुद्दों के आधार पर आजाद जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में जरूर बनेगी तथा ग्रामीण, ब्लाक, शहरी व जमीनी स्तर पर टीम का गठन किया जाएगा । आजाद जनता पार्टी के विस्तार बैठक में प्रदेश अध्यक्ष उज्जवल दीवान, प्रदेश उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह गिल, बलरामपुर-रामानुजगंज के जिला अध्यक्ष अमानत अली खान, दिव्यांश तिवारी, राहुल सोनकर, गौतम डीन्डा, रौशन, गौरव, संजीत, विक्रम, श्याम, आलोक, रमेश, भावना, मयंक, त्रिभुवन, एवं पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *