
*हजरत सैय्यद मुसा शहीद रहमतुल्लाह अलैह रतनपुर का 93 सालाना उर्स पाक 17 जुन को*
रतनपुर/वासित अली – रतनपुर,,मुसा शहीद का सालाना उर्स पाक बड़े ही शानो शौकत के साथ 17 जुन दिन शनिवार को मनाया जाएगा, कमेटी के उपाध्यक्ष मिर्जा अशरफ बेग एवं खजांची अलीम खान, सेक्रेटरी रजा अहमद एवं लंगर इंचार्ज निसार खान ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जून दिन शुक्रवार शाम 4:00 बजे जामा मस्जिद करैहापारा से साही संदल चादर निकलकर गश्त करते हुए आस्ताने मूसा शहीद पहुंचेगा जहां पर बाद नमाजे ईशा संदल चादर पेश की जाएगी, जानकारी दी गई कि हर साल साही संदल चादर जनाब *अनिल टाह* के जानिब से पेश किया जाता है जो इस साल भी बा-दस्तूर शाही संदल चादर पेश की जाएगी
दूसरे दिन 17:00 जून दिन शनिवार को रात्रि 10:00 बजे से कव्वाली का प्रोग्राम होगा,जो कि कव्वाल जनाब *गुलाम वारिस* के द्वारा शानदार कव्वाली पेश की जाएगी, कव्वाली के दौरान ही रतनपुर कौमी एकता की मिसाल इस उर्स के अतिथियों का गुलपोशी के साथ सम्मान किया जाएगा, उर्स के दौरान आम लंगर की जारी रहेगा इस कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि*
माननीय अटल श्रीवास्तव जी (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ पयर्टन मण्डल)
*अध्यक्षता* माननीय प्रदीप शर्मा जी (मुख्यमंत्री सलाहकार, छ.ग. शासन )
*विशिष्ट अतिथि* : जनाब प्रमोद नायक
(अध्यक्ष, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिलासपुर संभाग)
: जनाब अरूण सिंह चौहान (अध्यक्ष, जिला पंचायत बिलासपुर)
: जनाब शेख नजुरूद्दीन (छोटे पार्षद) (सभापति, न.नि. बिलासपुर)
: जनाब नीरज जायसवाल (उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रा. बिलासपुर)
: जनाब संदीप शुक्ला (अध्यक्ष, मण्डी कोटा)
: जनाब घनश्याम रात्रे (अध्यक्ष, न.पा.प.रतनपुर)
: जनाब कन्हैया यादव (उपाध्यक्ष, न.पा.प. रतनपुर )
: जनाब सुभाष अग्रवाल (एल्डरमेन, न.पा.प. रतनपुर)
: जनाब आशिष शर्मा ( एल्डरमेन, न.पा.प रतनपुर)
जनाब किशोर महावर (वरिष्ठ भाजपा नेता)
*सम्मानीय अतिथिगण*
श्री सतीश शर्मा (उपाध्यक्ष, महामाया मंदिर ट्रस्ट रतनपुर), श्री जागेश्वर अवस्थी (मुख्य पुजारी भैरोबाबा मंदिर रतनपुर), श्री दिव्यकांत शर्मा (महंत राधामाधव, सिद्धीविनायक मंदिर रतनपुर), श्री संतोष शुक्ला (ट्रस्टी महामाया मंदिर रतनपुर), श्री आनंद पाठक (कथावाचक रतनपुर), श्री आनंद जायसवाल (जिला सदस्य पर्यटन मंडल), श्री रूद्र कुमार गुप्ता (समाजसेवी), श्री सतीश कुमार कुशवाहा (सब्जी
मंडी उपाध्यक्ष बिलासपुर), श्री शिवानंद पाण्डेय, श्री अनुराग मरावी (पार्षदपति वार्ड 15), श्री पुष्पकांत कश्यप (अध्यक्ष, युवा कांग्रेस कोटा विधानसभा), श्री संतोष यादव (आचार्य जी), श्री प्रशांत यादव (महामाया पंप), श्री ज्ञानेंद्र कश्यप (भाजपा युवा मोर्चा), श्री ललित अग्रवाल (समाजसेवी), श्री विजय अग्रवाल (समाजसेवी), श्री पवन विश्वकर्मा इस दौरान उर्स कमेटी के *अध्यक्ष*
हाजी अखलाख असरफी
( पूर्व अध्यक्ष दरगाह लुतरा शरीफ)
*उपाध्यक्ष* खुर्शीद अहमद अशरफी, अशरफ बेग
*लगंर इंचार्ज* : सैय्यद याकुब आगा, निशार खान
*कार्यकारिणी अध्यक्ष*
शेख निजामुद्दीन (दुलारे भाई)
(महामंत्री, जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर)
*खजांची*अलीम खान
*सेकेट्री* शेख अहमद रजा
मान्यता है कि उर्स के दिन बाबा साहब किसी को निराश नहीं करते और सबकी मुरादें पूरी करते हैं उर्स कमेटी हज़रत मुशा शहीद,व मुस्लिम जमात रतनपुर ने अपील किया है कि उर्स में ज्यादा से ज्यादा तादाद में आ कर बाबा साहेब कि दुआवो से फैजयाब होवे
इस तरह रतनपुर बाबा हजरत सैय्यद मूसा शहीद रहमतुल्लाह अलैह का 93 वां सालाना उर्स पाक शुक्रवार 16 जून से प्रारंभ होकर 17 जून शनिवार की रात अपने पूरे शबाब पर होगा 18 तारीख को सुबह 7बजे कुल की फातिया के साथ उर्स का समापन किया जाएगा
