देश दुनिया वॉच

नवजात के शव को जलते कचरे में फेंका, गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

Share this

झारखंड। गढ़वा जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक गर्भवती द्वारा एक मृत बच्चे को जन्म देने के बाद अस्पताल ने बच्चे के शव को गटर के अंदर जलते हुए कचरे में फेंक दिया। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया।

दरअसल, पलामू जिला के रजहारा के लहलहे गांव निवासी मनदीप विश्वर्मा की पत्नी को अचनाक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। जिसके बाद उसे मझिआंव सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसने एक मृत बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद परिजन उसके अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए, लेकिन जब परिजनों ने बच्चे का शव मांगा तो पता चला कि बच्चे के शव को गटर के अंदर जलते हुए कचरे में फेंक दिया गया था। यह सुनते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया।

सूचना मिलते ही एसडीएम के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार एवं थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो महिला पुलिस के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने एएनएम मंजू कुमारी, निर्मला कुमारी एवं दाई दौलत कुंवर को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों ने पूरे अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *