बिलासपुर

बिलासपुर CIMS के डॉक्टरों ने सफलता पूर्वक किया जटिल आपरेशन, 9 घंटे के ऑपरेशन में युवक के चेहरे पर लगे 22 प्लेट्स और 60 स्क्रू

Share this

बिलासपुर CIMS के डॉक्टरों ने सफलता पूर्वक किया जटिल आपरेशन, 9 घंटे के ऑपरेशन में युवक के चेहरे पर लगे 22 प्लेट्स और 60 स्क्रू

बिलासपुर। सड़क हादसे में घायल हुए युवक चेहरे की हड्डी बुरी तरह से चकनाचूर हो गई थी। CIMS के डॉक्टरों ने इस जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक संपन्न किया है। ऑपरेशन के बाद युवक स्वस्थ है। कोरबा निवासी 34 वर्ष युवक पिछले दिनों सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गया था इस हादसे में युवक के चेहरे की हड्डियां बुरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद युवक को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जगह ऑपरेशन का खर्च लगभग ₹300000 बताया गया आर्थिक रूप से कमजोर युवक के परिजनों ने CIMS ले जाने का फैसला लिया। यहां आयुष्मान कार्ड के जरिए निशुल्क इलाज कराने के लिए दंत चिकित्सक विभाग से संपर्क किया गया, यहां से डॉक्टरों ने पहले युवक के चेहरे का 3 डी फेस स्कैन कराया। उसके पश्चात विभाग अध्यक्ष डॉक्टर संदीप प्रकाश के नेतृत्व में ऑपरेशन करना तय किया गया।
18 मई को हुए इस ऑपरेशन में 8 से 9 घंटे लगे। इस दौरान उसके क्षत-विक्षत चेहरे को जोड़ा गया और हड्डियों की जगह प्लेट्स और स्क्रू लगाए। डॉक्टरों ने बतायाक जब भी जबड़े का फ्रैक्चर होता है तो उसमें 2-4 प्लेट्स और 8 से 12 स्क्रूज लगते हैं। लेकिन, इस केस में फेस की सारी हड्डियां टूट चुकी थी और हर एक हड्डी बहुत सारे टुकड़े में थे। ऐसे में सभी हड्डियों को जोड़ना और सही तरीके से बैठना एक बहुत कठिन और चुनौती रहा। मरीज के चेहरे में 22 प्लेट्स और 60 स्क्रूज की मदद से पूरे चेहरे को व्यवस्थित किया गया। आमतौर पर इस जटिल ऑपरेशन में चेहरे पर कई चीजें लगाए जाते हैं लेकिन उनके डॉक्टरों ने करोनल फ्लैप का इस्तेमाल करते हुए सिर्फ 2 चीरे ही लगा कर ऑपरेशन सफलता पुर्वक किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *