बिलासपुर जिला ऑटो संघ के अध्यक्ष अजय पानीकर (नान) एनसीपी में प्रवेश जल्द सौपी जायेगी पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी
बिलासपुर/ यू मुरली राव -एनसीपी के प्रदेश महासचिव संजय चौहान एवं पुरुषोत्तम पांडेय की उपस्थिति में जिला ऑटो संघ के अध्यक्ष अजय पानीकर (नान) ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ एनसीपी पार्टी में प्रवेश लिया। सूत्रों के अनुसार जिला ऑटो संघ के अध्यक्ष अजय पानिकर (नान) एनसीपी के आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में वे बिलासपुर विधानसभा के एनसीपी पार्टी से प्रत्याशी हो सकते है। वही बिलासपुर निवासी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक नेता जो कि अपने आप को बिलासपुर से संभावित विधायक प्रत्यासी घोषित कर चुके हैं, ने इस समारोह से दूरी बनाई रखी जबकि एक साथ 300 सदस्यों की एंट्री राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में होना बड़ी बात है| फिलहाल कुछ दिन पूर्व एक होटल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्स के दौरान आपसी मतभेद उजागर हुआ था।
जिस तर से अजय पानीकर की धमाकेदार प्रवेश एनसीपी में हुआ है प्रदेश में एनसीपी में नया जान फूकने का काम किया है इसी क्रम में लगातार एनसीपी अपनी सदस्यता बढ़ा रही है जिस क्रम में अजय पानीकर बिलासपुर जिला ऑटो संघ अध्यक्ष अपने करीब 300 कार्यकर्ताओं के साथ एनसीपी का दामन थाम लिया है। एनसीपी प्रदेश में लगातार युवाओं को अपने साथ जोड़ रही है माना जा रहा है कि अजय पानीकर आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी भी हो सकते हैं अजय पानीकर को जैसे ही एनसीपी के पदाधिकारियों द्वारा एनसीपी का पदभार ग्रहण किया कराया गया वैसे ही ऑटो संघ के सदस्य उनके समर्थकों ने अजय पानीकर को बधाई देने का ताता लगा रहा। पानीकर के इस एनसीपी प्रवेश के कार्यक्रम के दौरान लगभग 300 से अधिक लोगो का हुजूम खड़ा दिखाई दिया। कार्यकर्ताओ की ऐसी भीड़ रही कि होटल का हॉल भी छोटा पड रहा था कार्यक्रम में हर थोड़ी थोड़ी देर में नान भाई जिंदाबाद के नारे लग रहे थे।
प्रदेश पदाधिकारी भी जानते है कि जिला ऑटो संघ अध्यक्ष अजय पानीकर के साथ लगभग सैकड़ों ऑटो चालक जुड़े हुए है तथा सभी ऑटो चालको के बीच इनकी एक अलग स्वच्छ छवि है इसी जनाधार को भुनाने उसे एनसीपी ने अपने पार्टी में प्रवेश दे कर बड़ी जवाबदारी सौंपने जा रही है। कहा जा रहा है की एनसीपी अपने युवा विंग का प्रदेश पदाधिकारी जैसे बड़ी जवाबदारी सौंपने जा रही है जिसकी घोषणा जल्द होने की संभावना है।