शहर की सुगम यातायात व्यवस्था बनाने हेतु यातायात पुलिस की कार्यवाही,नो पार्किंग में कटा 70 वाहनों से 19000 का चलान
बिलासपुर/ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में पहले से ही यातायात पुलिस ने शहर की सुगम यातायात व्यवस्था कायम रखने के लिए मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत लगातार सख्त कार्यवाही जारी रखी है। इसी के तहत उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू द्वारा समय समय पर कार्यवाही करते हुए बिना नंबर के वाहनों,रॉंग साइड चलाने वाले,और मोडिफिएड साइलेंसर लगाकर वाहन चालको का चालान काटा जा रहा है। कार्यवाही जारी रखते हुए 30/5/23 को नो पार्किंग में समझाइस दी गयी और इसके साथ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कारवाही की गई।शहर के व्यस्ततम मार्ग गोल बाजार, सदर बाजार, बृहस्पति बाजार, लिंक रोड, मैग्नेटो मॉल के मार्गो पर बेतरतीब वाहन चालकों को समझाइश के साथ-साथ नो पार्किंग में खड़ी कुल- 70 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए रु0-19000/का चालान काटा गया।
इसके साथ जनता से निर्धारित पार्किंग स्थान पर एवं येलो लाइन की अंदर ही पार्क करने की अपील की।