सारंगढ़-बिलाईगढ़

बिलाईगढ़ विधानसभा सीट पर टिकट पाने की लगी होड़, बीजेपी-कांग्रेस के दावेदारों की लंबी लिस्ट

Share this

बिलाईगढ़ विधानसभा सीट पर टिकट पाने की लगी होड़, बीजेपी-कांग्रेस के दावेदारों की लंबी लिस्ट

बिलाईगढ़/ एच डी महंत— छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिरी महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी दावेदारी शुरू कर दी है। एक तरफ जहां कांग्रेस के वर्तमान विधायक अपने-अपने विधानसभा में सक्रिय नजर आ रहे हैं, तो दूसरी तरफ बीजेपी के भी उम्मीदवार विधानसभा क्षेत्रों में विधायक और कांग्रेस की विफलता गिनाने के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं। वही इस बार बिलाईगढ़ विधानसभा सीट में भी कांटे की टक्कर होने का दावा किया जा रहा है। वहीं इस विधानसभा सीट में अनुसूचित जाति सीट में बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट बीते 3 चुनाव के मुकाबले काफी लंबी हो गयी।

टिकट पाने की लगी होड़

अनुसूचित जाति सीट होने की वजह से बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता चुनाव में दावेदारी कर अपना भाग्य आजमा रहे हैं। सभी अपनी-अपनी दावेदारी के लिए लगातार संगठन के बड़े नेताओं से मुलाकात करने के साथ ही बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी लगातार सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां ये कहा जा रहा है कि कांग्रेस अपने वर्तमान विधायकों के चेहरे नहीं बदलेगी तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के ही नेता मजबूती से अपनी दावेदारी के लिए विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर सरकार की उपलब्धि गिनाने में लगे हुए हैं। उन्हें उम्मीद है कि अगर बिलाईगढ़ विधानसभा सीट में वर्तमान विधायक को दोबारा टिकट नहीं दिया जाता है तो जरूर पार्टी हमें उम्मीदवार बना सकती है। वहीं बीजेपी के नेताओं में भी टिकट पाने की होड़ लगी हुई है। बीजेपी के भी सभी टिकट के दावेदार 4 सालों के बाद इस साल चुनाव को देखते हुए पूरी तरह से विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं और अलग-अलग दौरा कर रहे हैं। बीजेपी नेता केंद्र सरकार की उपलब्धि गिनाने के साथ-साथ कांग्रेस सरकार की विफलता को गिना रहे हैं।

कांग्रेस में दावेदारों के लिस्ट में ये नाम शामिल

इस बार माना जा रहा है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी से बड़ी संख्या में नेता दावेदारी कर रहे हैं। इनमें कांग्रेस से चंद्रदेव राय जो की वर्तमान विधायक हैं, जो की स्थानीय विधायक है। इसके अलावा स्थानीय दावेदार कविता प्राण लहरे, यादराम हिरवानी, नीतीश बंजारे, जागेश्वर लहरे, लता जाटवर है। वही बाहर से दावेदारी करने वाले में कांग्रेस से सरजू प्रसाद घृतलहरे, सुमित्रा घृतलहरे है।

भाजपा में दावेदारों की लंबी लिस्ट नाम शामिल

बीजेपी उम्मीदवारों में स्थानीय में गिरवर निराला, डॉ.दिनेश जांगड़े,बैजू सोनवानी, खूबचंद मीरी, टाईगर कुर्रे, राजेश बारटे, रेशम कुर्रे, ललिता राजू निराला, सरिता भारती, चंचला महिलांगे, राजेंद्र निराला, हेमचंद जांगड़े, पुरेंद्र मनोत्तरा है।

वही बाहर से बीजेपी में दावेदारी करने वालो में पूर्व विधायक डॉ. सनम जांगड़े, ब्रह्मानंद मार्कण्डेय शामिल हैं, जो टिकट की दावेदारी पेश कर रहे हैं।

चुनाव से पहले सभी दावेदार हुए सक्रिय

बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार पूरी तरह से अपने आप को इस चुनाव के लिए तैयार कर रहे हैं और अपनी सक्रियता भी बढ़ा रहे हैं। इसके साथ ही संगठन के बड़े नेताओं से मुलाकात भी कर रहे हैं। हालांकि इन नामों में से आखिर दोनों ही बड़ी पार्टी इस सीट से किसे अपना-अपना प्रत्याशी बनाती है। इसके लिए बिलाईगढ़ वासियों को भी इस चुनाव का इंतजार है। इस अनुसूचित जाति सीट में लगातार हर चुनाव में उम्मीदवारों की लिस्ट बढ़ती ही जा रही है और सभी इस विधानसभा सीट से टिकट पाने की होड़ में लगे हुए हैं।

देखें 2008, 2013, 2018 चुनाव परिणाम में उम्मीदवारो को कितना वोट मिला

बिलाईगढ़ विधानसभा में अनुसूचित जाति सीट में हमेशा से ही बड़े नेताओं की नजर टिकी होती है। बिलाईगढ़ विधानसभा मुख्यालय होने की वजह से यहां बीजेपी-कांग्रेस व बसपा के बीच कांटे की टक्कर होती है। अनुसूचित जाति सीट होने के बाद तीन बार हुए चुनाव में डॉ. सनम जांगड़े को बीजेपी ने 3 बार लगातार टिकट दिया और डॉ. शिवकुमार डहरिया को कांग्रेस पार्टी ने लगातार दो बार टिकट दिया। वही कांग्रेस से तीसरी बारी में प्रत्यासी बदलकर नया स्थानीय प्रत्यासी बनाया।

साल 2008 के विधानसभा चुनाव में बिलाईगढ़ को अनुसूचित जाति सीट किया गया। 2008 में, बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र में कुल 219118 मतदाता थे। कुल वैध मतों की संख्या 147102 थी। इस सीट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. शिव कुमार डहरिया जीते और विधायक बने। उन्हें कुल 55863 वोट मिले। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर सनम जांगड़े कुल 42241 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वह 13622 वोटों से हार गए।

2013 में, बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र में कुल 250824 मतदाता थे। कुल वैध मतों की संख्या 181765 रही। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. सनम जांगड़े जीते और विधायक बने। उन्हें कुल 71364 वोट मिले। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ शिव कुमार डहरिया कुल 58669 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वह 12695 वोटों से हार गए।

2018 में बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 277233 मतदाता थे। वैध मतों की कुल संख्या 198769 थी। इस सीट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार चंद्रदेव प्रसाद राय जीते और विधायक बने। उन्हें कुल 71936 वोट मिले। बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार श्याम कुमार टंडन कुल 62089 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वह 9847 वोटों से हार गए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *