कराते एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के द्वारा छत्तीसगढ़ स्टेट कराटे चैंपियनशिप का मनेंद्रगढ़ में हुआ सफल आयोजन
बिलासपुर।छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त एकमात्र कराते संघ *कराते एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ* के द्वारा *छत्तीसगढ़ स्टेट कराते चैंपियनशिप* का आयोजन कराते एसोसिएशन आफ एम.सी.बी. ने *दिनांक 25 एवं 26 मई 2023 को सांस्कृतिक भवन मनेंद्रगढ़* में रखा था जिसमें 15 जिले के लगभग 200 बच्चो ने भाग लिया जिसमें जिला जांजगीर चांपा के बच्चो ने तीन गोल्ड 8 सिल्वर एवं दो ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया जिला कोरबा के बच्चों ने 6 गोल्ड 3 सिल्वर दो ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया जिला जी.पी.एम. के बच्चों ने 16 गोल्ड 5 सिल्वर 4 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया जिला बिलासपुर से सेंसाई गणेश निर्मलकर की टीम ने 4 गोल्ड 2 सिल्वर , सेंसाई विनय गढेवाल की टीम ने दो गोल्ड 2 सिल्वर एक ब्रॉन्ज,सेंसाई डीआर साहू की टीम ने 26 गोल्ड 11 सिल्वर 12 ब्रॉन्ज सेंसाई करण सिंह की टीम ने 6 गोल्ड 3 सिल्वर 2 ब्रॉन्ज एवं सेंसाई प्रतीक सोनी एवं सेंसाई संजुक्ता दास की टीम ने 6 गोल्ड एक सिल्वर दो ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया जिला दुर्ग के बच्चों ने 2 सिल्वर मेडल जिला रायगढ़ के बच्चों ने एक गोल्ड 3 सिल्वर एक ब्रॉन्ज मेडल जिला मुंगेली के बच्चों ने 3 ब्रॉन्ज मेडल जिला कवर्धा के बच्चों ने 1 सिल्वर तथा 2 ब्रॉन्ज मेडल तथा जिला एमसीबी के बच्चों ने एक गोल्ड 6 सिल्वर एवं दो ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त की है
जज की भूमिका में सेसाई दीपक चौहत्था, सेंसाई अजय सोनवानी, सेंसाई अभिलाष नामदेव , सेंसाई विश्वध्वज सिंह, सेंसाई संजुक्ता दास,सेंसाई याशिता कश्यप एवं सेंसाई अनन्या सेन तथा रेफरी की भूमिका में सेंसाई विनय गढ़ेवाल ,सेंसाई श्रेयांश गुप्ता, सेंसाई नागेंद्र पांडे, सेंसाई प्रतीक सोनी ,सेंसाई करण सिंह तथा सेंसाई प्रेरणा मुनि ने रेफरी कमीशन के चेयरमैन सिहान दीपक गुप्ता जी के दिशानिर्देश पर चैंपियनशिप का संचालन किया।
कराते एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के टेक्निकल डायरेक्टर सिहान नितिन सिंह जी ने इस चैंपियनशिप को सुचारू रूप से चलाने हेतु चैंपियनशिप के दौरान सभी को दिशा निर्देश देते रहे ताकि किसी भी प्रकार का व्यवधान इस टूर्नामेंट में ना हो
कराते एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष सुशील चंद्रा जी उपाध्यक्ष मनोज यादव जी महासचिव अविनाश सेठी जी सह सचिव रामू भैना जी टेक्निकल डायरेक्टर नितिन सिंह जी रेफरी कमीशन के चेयरमैन दीपक गुप्ता जी मेडिकल कमीशन के सदस्य संदीप सेन जी गणेश निर्मल जी एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किशन चक्रधारी जी अरविंद पांडे जी प्रेम राजपूत जी रवि अग्रवाल जी ऋषिकेश मिश्रा जी अशोक यादव जी संदीप सोनी जी हितेंद्र सिंह जी पवन कुमार कश्यप जी डीआर साहू जी उत्तम निर्मलकर जी आदित्य गढेवाल जी सूरज साहू जी शुभम निर्मलकर जी प्रिंस दत्ता जी अंश मौर्य जी प्रार्थना खंडेलवाल जी दीपक तिवारी जी एवं कराते एसोसिएशन आफ एमसीबी के सभी सदस्यों का योगदान एवं सेंसई दीपक चौहत्था जी के मेहनत से यह कार्यक्रम सफल हुआ।