*यातायात पुलिस की मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही जारी है, इस बार 21 नाबालिक वाहन चालको पर की गई कार्यवाही*
बिलासपुर। यातायात पुलिस द्वारा लगातार मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही जारी है, इसी सिलसिले 25/05/23 को नाबालिक वाहन चालको के विरुद्ध कार्यवाही की गई। उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा संभावित दुर्घटनाओं के मद्देनजर नाबालिक वाहन चालकों पर कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस कार्यवाही के अंतर्गत नाबालिक वाहन चालकों पर कार्यवाही के तहत कुल 47 प्रकरण में 25600 का चालान काटा गया। उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू और यातायात पुलिस की आमजन से अपील है कि अभिभावक अपने नाबालिक सदस्यों को किसी भी प्रकार की वाहन चलाने ना देवें एवं वाहन चालक अपने वाहनों में रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित कर ही वाहन चलाएं, बुलेट वाहन चालक वाहन में व्यस्त साइलेंसर की लगाकर वाहन चलाएं।