प्रशांत शर्मा
मोहला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भोजटोला के आश्रित ग्राम नाडेकल गौठान / रीपा केंद्र पहुँच कर गौठान समिति एवं स्व सहायता समूह के सदस्यों को तिलक लगाकर एवं गमछा देकर सम्मानित किया गया है।
युवा कांग्रेस के द्वारा मोर गौठान मोर अभियान कार्यक्रम की शुरुआत मोहला मानपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत नाडेकल के गौठान में युवा कांग्रेस जिला प्रभारी नरेंद्र वर्मा विधानसभा प्रभारी पवन तिवारी एवं मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के जिला अध्यक्ष मनीष निर्मलकर के मार्गदर्शन में
युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता के द्वारा ग्राम नाडेकल गौठान/रीपा केंद्र पहुँचे और वहाँ के कर्मचारियों से भूपेश बघेल विधायक मंडावी के कार्यों को लेकर चर्चा की गई , इसके बाद गौठान समिति के सदस्यों ने बताया कि वर्तमान समय में लगातार गोबर से वर्मी खाद का निर्माण किया जा रहा है,जिन कार्यों से महिलाओं द्वारा अपने खाली समय के उपयोग के साथ साथ उन्हें स्वावलंबन भी मिला है, और बढ़िया आमदनी भी हो रही है, उन्होंने अभी तक वर्मी कंपोस्ट का निर्माण करके बढ़िया आमदनी की है और वे छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना से बेहद खुश है।
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नितिन लोन्हारे ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की इस योजना का ग्रामीण महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है जिससे उन्हें आमदनी का एक जरिया तो मिला ही है साथ ही उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि हुई है।
युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष निखिल देशमुख ने कहा कि भूपेश बघेल ने गौठान के माध्यम से गोबर खरीदी की योजना लाकर गौ माता और गौवंश के कल्याण का काम किया है। आज गौठान ग्रामीण जनजीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है,जिससे गौमाता की स्थिति में बेहद सुधार आया है, अब उन्हें गौठान में आश्रय मिला है,युवा कांग्रेस ने गौठान समिति के सदस्यों से मिलकर गौठान में चल रहे कार्यों की जानकारी ली ,इसके बाद गौठान समिति के सदस्यों का तिलक लगाकर व गमछा भेट किया गया है। और स्व सहायता समूह की महिलाओं का भी सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नितिन लोन्हारे , युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष निखिल देशमुख, सोहेल खान,भोजटोला सरपंच संतराम हिडामे, गुलशन ओटी , ऐश्वर्य साहू, सहित गौठान समिति के सदस्य, युवा कांग्रेस पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।