सीजीपीएससी 2021 के नतीजे में हुए भारी हेराफेरी को लेकर आप ने कोरिया डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की
चिरमिरी (भरत मिश्रा)। सीजीपीएससी 2021 के नतीजे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस बहुत ही गंदी राजनीति कर रही है। दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। CG-PSC की कोचिंग कर रहे परीक्षार्थियों की चिट्ठी लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ऐसे में ये साफ तौर पर जाहिर हो गया है कि सीजीपीएससी के नतीजे में भारी हेराफेरी हुआ है।
इसे लेकर आम आदमी पार्टी जिला कोरिया ने भपेश बघेल मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की निष्पक्ष तौर पर उच्च स्तरीय जांच कराए जाने व दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है। अन्यथा लोक सेवा आयोग जैसी संस्थाओं पर से लोगों का विश्वास उठ जाएगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान आम आदमी पार्टी ज़िला कोरिया के जिला अध्यक्ष विवेक सिंह,जिला सचिव दलेश्वर सिंह,आदित्य साहू,अमर कुलदीप,वासु नाविक,आशिफ खान,सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।