पिथौरा

भाजपा नेता पहुंचे गौठान के निरीक्षण में*

Share this

*भाजपा नेता पहुंचे गौठान के निरीक्षण में*

पिथौरा/ स्वप्निल तिवारी – भारतीय जनता पार्टी पिथौरा मंडल द्वारा चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान के तहत आज गोपालपुर गौठान का निरक्षण भाजपा जिला अध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी की उपस्तिथि में किया गया।इस दौरान ग्रामीणों से गौठान को लेकर भाजपा नेताओं ने चर्चा भी की।जहा ग्रामीणों ने गौठान में अनेकों अव्यवस्थाओं से अवगत कराया। उपस्थित ग्रामीणों को भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि पूरे जिले व प्रदेश में ये ही स्तिथि है हर जगह अव्यवस्थाओं का आलम है जिला अध्यक्ष ने पूछा की गौठान में 3 सौ गाय रखने का नियम है आपके गांव के गौठान में एक भी गाय नहीं है। उपस्थित सरपंच प्रतिनिधि से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया की अभी तक निर्माण कार्य का 2 लाख रु का भुगतान भी नही हुवा है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा नेता ओमप्रकाश चौधरी भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल महामंत्री आशीष शर्मा भाजपा नेता डा एन के अग्रवाल पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष हरजिंदर सिंह पप्पू भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी सुरेंद्र साहू मनमोहन जैन मनहरण यादव युगल प्रधान बाबा सिकंदर युवा मोर्चा अध्यक्ष विजयराज पटेल महामंत्री सौरभ अग्रवाल दुर्गेश सिंहा संतोष प्रधान राजेश कर मुकुंद साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *