महासमुंद क्राइम वॉच

महज 2 हजार के लिए बेटे ने अपनी मां पिता व दादी को उतार दिया मौत के घाट

 

महज 2 हजार के लिए बेटे ने अपनी मां पिता व दादी को उतार दिया मौत के घाट*

महासमुंद पुलिस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया मामले का खुलासा

अपने ही परिवार के 3 लोगो की हत्या कर परिजनों  को कर रह था गुमराह*

महासमुंद/ स्वप्निल तिवारी – पूरा मामला महासमुंद जिले के सिंघोड़ा थाने के पुटका गांव का है जहा महज दो हजार के लिए बेटे ने अपने पिता, मां और में दादी के सिर पर हाॅकी से कई बार वार का कर  निर्मम हत्या को दिया था अंजाम|घ|र से लगी बड़ी में  ही तीनों की लाश को लकड़ी वा सैनिटाइजर से जला घर में ही रह रहा था हत्यारा |आरोपी उदित भोई अपनी नशे की लत पूरा करने और पिता को मार कर अनुकंपा नियुक्ति पाने की चाहत में दिया था जघन्य तीहरे हत्याकांड को अंजाम

प्राचार्य पिता के मोबाइल से परिजनों को भेजता था अपने ठीक होने और लौटने का करता था मैसेज, दरिंदगी का आलम यह था कि माता पिता और दादी की लाश जलाने के बाद अस्थियां बिखरी पड़ी रही और हत्यारा संतान उन्हीं के पैसे से घर पर करता मौज|गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट लिखा कर परिजनों और पुलिस को कर रहा था गुमराह|

सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति० पुलिस साहू, यश ठाकुर, विरेन्द्र बाघ एवं टीम द्वारा की गई।

अधीक्षक  आकाश राव एवं अनु .अधिकारी (पु) महासमुंद अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोड़ा निरी० केशव कोशले, थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वासनिक, थाना प्रभारी पिथौरा शिवानंद तिवारी, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, सउनि प्रकाश नंद प्रआर भोज कुमार पटेल आर हेमन्त नायक, शुसांत बेहरा, चितरंजन प्रधान, चम्पलेश ठाकुर, छत्रपाल सिन्हा, बसंत, संजय, धर्मेन्द्र शामिल रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *