बिलासपुर वॉच

छत्तीसगढ़ में पेयजल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया प्रदेश व्यापी मटका फोड़ आंदोलन*

Share this

छत्तीसगढ़ में पेयजल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया प्रदेश व्यापी मटका फोड़ आंदोलन

आप कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग*

*ग्रामीण कई किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर, शुद्ध पानी के लिए पड़ रहा भटकना: गोपाल यादव, जिला अध्यक्ष ‘आप’ बिलासपुर*

*बिलासपुर/ मनोज शर्मा/ 09 मई 2023*

छत्तीसगढ़ में बढ़ते पेय जल संकट को लेकर आज, मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर के जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर मटका फोड़ प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार से प्रदेश की जनता को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदेश के कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह ने जानकारी दी कि ‘आप’ ने अलग-अलग जिलों में आंदोलन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि जल्द से जल्द प्रदेश में बढ़ते जल संकट से निपटने के लिए शासन-प्रशासन व्यवस्था करें। जिससे ग्रामीणों को पेय जल के लिए परेशान न होना पड़ा।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश की सचिव व अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में पेय जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोगों को पानी के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में दिनोंदिन गहराते जल संकट से ग्रामीणों को पानी के लिए दौड़भाग करनी पड़ रही है। भूजल स्तर गिरने के कारण कई इलाके जल संकट की चपेट में आ गए हैं।

प्रदेश के लीगल सेल के अध्यक्ष सलीम काज़ी व उनके साथ प्रदेश की  सहसचिव उज्ज्वला कराडे मीडिया के साथियो से बात करते हुए ज़मीनी दिक्कतों को बताया कि गर्मी बढ़ने के साथ ही ग्रामीणों की समस्या दिनोंदिन बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार का 2023 तक सभी घरों तक उच्च गुणवत्ता का शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य था, लेकिन धरातल पर कहीं कुछ नहीं दिख रहा है।

‘आप’ नेता गोपाल यादव व सुरेश दिवाकर, व संतोष मेश्राम ने बताया कि गर्मी शुरू होते ही दूषित पानी की समस्या भी खड़ी हो गई है। ग्रामीण कई किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर है। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए बहुत भटकना पड़ रहा है। राज्य में जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव तक नल से जल देने के लिए सरकार काम कर रही है। बावजूद इसके पानी की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों को पानी के लिये दौड़-भाग करनी पड़ रही है। भूजल स्तर गिरने के कारण कई इलाके में जल संकट की चपेट में आ गए है।
प्रदेश के SC विंग के अध्यक्ष धरम भार्गव ने जानकारी दिया कि आम आदमी पार्टी इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सरकार से जल संकट प्रभावित गांवों में पानी की व्यवस्था कराने की मांग की है।

प्रदर्शन में महिला विंग की जिला अध्यक्ष आशना जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी इरफान सिद्दीकी, यूथ विंग जिला अध्यक्ष राकेश लोनिया,यूथ विंग जिला सचिव विनय गढेवाल, SC विंग के अध्यक्ष हीरो सोनवानी, पिछड़ा विंग के अध्यक्ष राकेश यादव,पिछड़ा विंग के सचिव खगेश चंद्राकर सहित जिला के इकाई में बारी बारी से अपने वक्तव्य भी रखे, व रैली निकलाते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुच कर, खाली मटका और ज्ञापन कलेक्टर के नाम सौंपा है।

मटका फोड़ प्रतिरोध दर्ज करने चिंतामणि, प्रमोद पटेल, संतोष बंजारे, नुरुल, गुलाम, रोमेश, विवेक, छोटू,राजेन्द्र लोनिया,लीलावती लहरे,
सूर्यकांत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *