भाटापारा- नगर साहू समाज भाटापारा के द्वारा साहू छात्रावास में साहू समाज के 12 लोगो के दुखद मृत्यु पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आज 6 मई को किया गया जिसमें बालोद क्षेत्र के सोरम के पास हुए सड़क हादसे में समाज के 11 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई थी वही भाठापारा के समीप तरेंगा पंचायत के पूर्व सरपंच व युवा नेता केतुमान साहू की अल्प आयु में हृदयघात से कुछ दिनों पूर्व मृत्यु हो गई थी जिनके छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिप प्रज्वल्लित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई तथा 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया गया । जिसमे नगर साहू समाज अध्यक्ष नारायण साहू, कल्याणी साहू उपाध्यक्ष, शिक्षक भंवर सिंह साहू, लखन साहू कार्यकरणी उपाध्यक्ष, भागवत साहू कोषाध्यक्ष, तिलक साहू सहसचिव, सती साहू कार्य. अध्यक्ष, नीरा साहू, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष, कार्तिक साहू एवं तेज कुमार साहू उपस्थित रहे । उक्त जानकारी नगर साहू समाज के मीडिया प्रभारी अमृत साहू के द्वारा दी गयी ।
बालोद सड़क हादसे में 11 लोगो की मृत्यु व पूर्व सरपंच के निधन पर साहू समाज भाटापारा ने दी श्रद्धांजलि
