गौरेला पेंड्रा मरवाही (GPM)

ननकी राम कंवर ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते नक्सली घटनाओं को लेकर कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है.

Share this

ननकी राम कंवर ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते नक्सली घटनाओं को लेकर कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही। गौरेला पेंड्रा दौरे के दौरान मंगलवार को ननकी राम कंवर ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ननकी राम कंवर ने नक्सली घटनाओं में कांग्रेस की मिलीभगत का आरोप लगाया है. ननकी राम कंवर ने नक्सलियों के खिलाफ जंग में कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाए हैं. ननकी ने कहा कि ,कहीं न कहीं कांग्रेस, राज्य में हो रहे नक्सली घटनाओं में शामिल हैं. एक कांग्रेसी नेता झीरम घटना स्थल से भाग जाता है. जबकि अन्य हमले का शिकार हो जाते हैं. इससे पहले केंद्र में मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार से हमने नक्सलवाद के खिलाफ जंग के लिए फोर्स मांगा था. लेकिन नक्सलवाद के खिलाफ उन्होंने बल देने का आदेश नहीं दिया.कहीं न कहीं कांग्रेस के नेता अतीत और वर्तमान में हुई नक्सली घटनाओं में शामिल हैं।उन्होंने कहा कि” आज छत्तीसगढ़ में पर्याप्त सुरक्षाबल और स्थानीय पुलिस फोर्स है. लेकिन राज्य सरकार इसका सही इस्तेमाल नहीं कर रही.”। वही पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने ननकी राम कंवर के बयान का समर्थन किया है. केदार कश्यप ने कहा” ननकीराम कंवर जी ने नक्सलवाद पर जो बयान दिया है वह बयान सही है. उन्होंने सही कहा है कि, इस तरह की नक्सली घटनाओं में कांग्रेस का हाथ है. बस्तर में टारगेट किलिंग हो रही है. इस सबके पीछे कांग्रेस है”।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *