पचपेड़ी

राम गोपाल पटेल क्षेत्र में कोचियों को करता था सप्लाई शराब दुकान के कर्मचारियों की संलिप्तता से बड़ी मात्रा में निकालता था शराब

Share this

राम गोपाल पटेल क्षेत्र में कोचियों को करता था सप्लाई शराब दुकान के कर्मचारियों की संलिप्तता से बड़ी मात्रा में निकालता था शराब

बिलासपुर /पचपेड़ी/विजय नामदेव -श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष सिंह के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय(ग्रामीण) श्री राहुल देव.शर्मा अनुविभागीय पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना पचपेड़ी द्वारा टीम बनाकर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली अभियान चलाकर रेड कार्रवाई किया गया । कृत कार्यवाही के दौरान राम गोपाल पटेल हीरो एसपी 125 मोसा क्रमांक सीजी 10 बी जी 5480 में अवैध रूप से गोवा अंग्रेजी एवं देसी प्लेन शराब अधिक मात्रा में ऱखकर ग्राम खपरी की ओर परिवहन करते हुए मिला उक्त संबंध में व्यक्ति को शराब बिक्री करने एवम् रखने के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने कहते हुए पर्याप्त समय दिया गया किंतु किसी भी प्रकार का अनुज्ञप्ति प्रस्तुत नहीं किया गया उक्त आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा के अंतर्गत कार्यवाही कर रिमांड में भेजी गई।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *