झेरिया यादव समाज का भवन लोकार्पण व सम्मान समारोह कल
बिलासपुर/मस्तूरी /अमित खुटे – छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज का नवनिर्मित भवन का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कल दिनांक 30 अप्रैल 2023 दिन रविवार को मस्तूरी विधान सभा के ग्राम पंचायत गोडाडीह में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी तथा विशिष्ट अतिथि पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे होंगी ,वही कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के अध्यक्ष जगनिक यादव करेंगे ,कार्यक्रम में आशा यादव सदस्य बाल संरक्षण आयोग छत्तीसगढ़ शासन ,शारदा यादव प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, किरण संतोष यादव जिला पंचायत सदस्य , भुनेश्वरि यादव सरपंच ग्राम पंचायत गोडाडीह, दीपा यादव समाज सेविका शामिल होंगी।कार्यक्रम की तैयारी में नंद कुमार यादव ,नंदलाल यादव, जय सिंह यादव ,दीनानाथ यादव आदि लगे हुए हैं।