बलरामपुर।

सामरी माइंस के खनन एवं परिवहन ठेकेदार जीएनसी कंपनी के द्वारा, लीज क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को जोड़ा जा रहा है रोजगार से।

Share this

सामरी माइंस के खनन एवं परिवहन ठेकेदार जीएनसी कंपनी के द्वारा, लीज क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को जोड़ा जा रहा है रोजगार से।

ग्राम पंचायत सामरी में बॉक्साइट खनन एवं परिवहन ठेकेदार जीएनसी कंपनी के द्वारा, लीज क्षेत्र के युवाओं को रोजगार से जोड़कर, जीएनसी कंपनी कर रही है,जन हितैषी कार्य।

बलरामपुर/ आफताब आलम  – आपको बता दें कि बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत, ग्राम पंचायत सामरी स्थिति हिंडालको माइंस के खनन एवं परिवहन ठेकेदार जीएनसी कंपनी के प्रोपराइटर (टीनू सिंह) के द्वारा स्थानीय बेरोजगार युवाओं को, रोजगार में प्राथमिकता देते हुए रोजगार से जोड़कर किए जा रहें कार्य से,सामरी क्षेत्र के बेरोजगार युवा एवं मजदूरों में जीएनसी कंपनी के प्रति आत्मीय लगाव देखने को मिल रहा है।
हमारे रिपोर्टर आफताब आलम से बात करते हुए,सामरी स्थित चुरहट माइंस क्षेत्र के दर्जनों युवा जैसे पुरन पिता बेचन,राजेश्वर पिता बंधु, हीरा साय पिता लखु,कृष्ण पिता सुबोध,घुमा पिता तेतरू,गोले पिता पकराल,दिनेश पिता पीटर ने कहा कि खनन एवं परिवहन ठेकेदार, जीएनसी कंपनी के मैनेजर उपेंद्र सिंह तथा कंपनी के मालिक (टीनू सिंह) के द्वारा हम लोगों को माइंस क्षेत्र में योग्यता के आधार पर काम दिया गया है, जिससे हम लोग अपने घर परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर पा रहे हैं।
वही हमारे रिपोर्टर आफताब आलम के द्वारा,सामरी स्थित चुरहट माइंस में ग्रामीणों द्वारा विगत दिनों किए गए विरोध प्रदर्शन के संबंध में, परिवहन एवं खनन ठेकेदार जीएनसी कंपनी ऑफिस पहुंचकर, ऑफिस में जीएनसी कंपनी के मैनेजर से, चरहट माइंस स्थित ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के संबंध में जानकारी ली गई तो, उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टी के लोग अपना मतलब सिद्ध करने के उद्देश्य से ग्रामीणों को बरगला कर विरोध प्रदर्शन अपने स्वार्थ के वजह से कराते हैं, जबकि सच्चाई यह है की, हम लोगों ने स्थानीय लोगों को योग्यता के आधार पर रोजगार दिया है, सामरी स्थित चुरहट माइंस कोई नई माइंस नहीं है, यह पुरानी माइंस है, कोई नई माइंस चालू नहीं किया गया है। कुछ राजनेतिक पार्टी के समर्थित लोगों ने, अपना स्वार्थ सिद्ध करने के उद्देश्य से, विरोध प्रदर्शन करा कर,कंपनी के ऊपर दबाव बनाना चाहते है, जबकि जीएनसी कंपनी, हिंडालको कंपनी के नियम के तहत कार्य कर रही है।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *