प्रांतीय वॉच

माहेश्वरी की लोकप्रियता से शिवरतन घबराए

Share this

गोपाल शर्मा/मुकेश साहू भाटापारा:- विधायक शिवरतन शर्मा के समर्थकों के बयान पर नगर पालिका के सभापति व कद्दावर नेता सिरीज जांगड़े ने कहा कि सुनील माहेश्वरी की बढ़ती लोकप्रियता से शिवरतन शर्मा घबरा गए हैं। वहीं एल्डरमेन मुकेश साहू ने भाजपा कार्यकाल में अधूरे निर्माण कार्यों की बात कही।
सिरीज जांगड़े व मुकेश साहू ने संयुक्त रूप से आगे कहा कि रमन सरकार के कार्यकाल और शिवरतन शर्मा के समय नगर पालिका में भाजपा के अध्यक्ष मोहन बांधे का कार्यकाल था, उस समय का माता देवालय भाटापारा का स्टेडियम अधूरा है। उसी समय लोकोत्सव मैदान जीर्ण शीर्ण कर दिया गया। हटरी बाजार को अव्यवस्थित कर वहां के व्यापार को बर्बाद कर दिया गया। नया बस स्टैंड बनने के बावजूद बस स्टैंड वालों को और थोक सब्जी, थोक किराना, ट्रांसपोर्ट नगर वालों को जगह उपलब्ध नहीं कराई गई। आधा अधूरा रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण से जनता परेशान है। जब भाजपा वाले बोलते हैं कि शिवरतन शर्मा विकास पुरुष हैं, तो इतनी कमियां भाटापारा में क्यों हैं? यह उनके काम न करने का उदाहरण ही है।
दोनों नेताओं ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस के जो प्रत्याशी रहे हैं और प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि हैं उन्हें पूर्व जनपद सदस्य बोलकर आप श्री माहेश्वरी का मनोबल नहीं गिरा सकते हैं। श्री माहेश्वरी दो बार जनपद सदस्य और एक बार जिला पंचायत सदस्य जनता के बीच से सीधे बिना पार्टी निशान के चुनाव जीत चुके हैं। विधायक शिवरतन शर्मा जी आपने कभी अपने दम पर बिना पार्टी चुनाव चिन्ह के चुनाव नहीं लड़े हैं, लड़ने पर उन्हें जमीनी हकीकत पता चल जाएगा। भाटापारा विधानसभा क्षेत्र का पान ठेला से लेकर शोरूम के मालिक तक हर व्यक्ति बोलता है कि 2018 में अगर कांग्रेस के वोटों का विभाजन नहीं होता तो शिवरतन शर्मा 30 हजार वोट से हारते।
आगे कहा कि राजनीति में हार व जीत तो लगा रहता है,
लेकिन मोहन बांधे और सुनील यदु अपने नेता पर इतना गुमान न करें क्योंकि उन्होंने भी तीन चुनाव हारे हैं। रही नगर पालिका में विकास कार्यों की बात तो हमें इस बात पर गर्व है कि हमारे कार्यकाल में पाइप घोटाला जैसा कोई कांड नहीं हुआ है। हमने किसी के नाम से सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं किया। किसी रिश्तेदार के एकाउंट में नगर पालिका का पैसा नहीं डलवाया। विकास पुरुष इतना ही जागरुक होते तो सैकड़ों करोड़ का धान फड़ से गायब हुआ तब उन्होंने विधानसभा में प्रश्न क्यों नहीं उठाया। यह पब्लिक है जो सब जानती है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *